एमकॉम में प्रवेश लेने वाले 8 अगस्त तक करें आवेदन!

redaam.in के रिपोर्टर हरिद्वार :-

https://Redaam.in

Msjn पीजी कॉलेज में एमकॉम प्रथम सेमेस्टर प्रवेश लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को 8 अगस्त तक आवेदन करना जरूरी है! इसके साथ ही एमकॉम में तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश लेने को 18 क्रेडिट वाले आवेदन कर सकते हैं! जबकि अन्य सेमेस्टर के लिए अलग-अलग क्रेडिट निर्धारित की गई है!

कॉलेज के प्राचार्य ने बताया!

प्राचार्य डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया! कि सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है! एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 8 अगस्त तक फार्म भरकर जमा करना होगा!तभी 10 अगस्त मेरिट सूची जारी की जाएगी उन्होंने बताया! कि एम कॉम व्हाई में तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश के लिए तृतीय सेमेस्टर तक 18 क्रेडिट प्राप्त करने वाले आवेदन पत्र 5 से 9 अगस्त तक 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें! उन्होंने बताया कि बीए बीकॉम व बीएससी तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रथम समय के 22 क्रेडिट 75% या उससे अधिक उपस्थिति दर्ज वाले प्रवेश सुनिश्चित कर लें!

मुख्य प्रमुख संयोजक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया!

मुख्य प्रमुख संयोजक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया! कि बीए बीकॉम बीएमसी पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय सेमेस्टर में 65 क्रेडिट से अधिक और 75% से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले 14 से 17 अगस्तप्रवेश समिति के समक्ष पेश होकर प्रवेश सुनिश्चित कर लें! डॉ माहेश्वरी ने बताया कि सभी प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को अपने घर वालों के साथ लाना अनिवार्य है! इसके साथ ही मूल प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन एंटीरैगिंग शपथ पत्र भी भरकर साथ लाना होगा!

https://Bhooj.in

Scroll to Top