कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ऐसे ही सेम स्टोरी नहीं है टॉलीवुड के टॉप रेटेड south indian कॉमेडियन Brahmanandam की।
टॉलीवुड की मूवी ब्रह्मानंदम की कॉमेडी के शिवा जैसे अधूरी है। ब्रह्मानंदम को टॉलीवुड कॉमेडी किंग भी कहा जाता है। आज ब्रह्मानंदम के लाइफ स्टाइल कैसा है।
ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी 1956 को सत्तेनापल्ली आंध्र प्रदेश में हुआ।
ब्रह्मानंदम को एक्टिंग का शौक तो बचपन से ही था लेकिन उन्हें कोई गाइड करने वाला नहीं था और इसी कारण उन्होंने एक्टिंग का ख्याल अपने दिमाग से निकाल दिया
फिर अपने पढ़ाई पर ध्यान देने लगे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गांव सत्तेनापल्ली के कॉलेज में मैथ्स टीचर थे। तब उनको दोबारा एक्टिंग करने का शौक हुआ है
जिसके चलते उन्होंने अपना मन बना लिया की टीचिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना करियर बनाने की कोशिश करेंगे और जिस में वो आगे चलकर सफल भी हुए।
Brahmanandam पेशे से एक एक्टर, प्लेबैक सिंगर, कॉमेडियन, है।
Brahmanandam ने अपने करियर की शुरुआत टीचिंग से की थी और टीचिंग के साथ साथ फिल्म में रोल के लिए ऑडिशन भी देना स्टार्ट कर दिया।
बहुत साल ऑडिशन के लाइन में धक्के खाने के बाद आखिरकार 1986 की मूवी चन्ता बा बाबई में एक छोटा सा रोल मिला इन्हें इस तरीके से इन्होंने अपना करियर स्टार्ट किया।
Brahmanandam की अच्छी एक्टिंग के कारण बहुत सारे डायरेक्टर इनकी एक्टिंग से बहुत ज्यादा इंप्रेस हुए और इन्हें हर रोज किसी न किसी मूवी के ऑफर आते ही रहते थे और यहीं से इनका टॉलीवुड में सक्सेस का सफर स्टार्ट हुआ।
टॉलीवुड के जाने-माने एक्टर चिरंजीवी भी इनके एक्टिंग से इतने इंप्रेस हुए कि 1987 में पसिवादी प्रणाम मूवी में काम किया
यूं तो ब्रह्मानंदम को सपोर्ट इन रोल मिलता है। लेकिन इनके रोल को हीरो के रोल से ज्यादा पसंद किया जाता है। जिसके चलते हैं वह टॉलीवुड में छोटे से लेकर बड़े एक्टर के साथ काम कर चुके हैं।
2013 की रिलीज होने वाली फिल्म अत्रिनेति की दरीदि में भी Brahmanandam ने South Indian कॉमेडियन का रोल प्ले किया था और मूवी पर्दे पर आते ही सुपर हिट साबित हुई। और इस मूवी ने 126 करोड़ का टारगेट पार किया।
ब्रह्मानंदम अपने कॉमेडी के कारण आज भी हाईएस्ट पैड कॉमेडियन है। बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे कितने टैलेंटेड एक्टर है। उन्होंने अपने करियर में हजार से भी ज्यादा मूवी में काम किया है।
जिसके कारण इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी लिखा गया है।
इन्होंने अपने करियर में बहुत सारी हिट मूवीस की है। जैसे ब्रूस ली द फाइटर, द रिटर्न ऑफ रिबेल, राउडी बादशाह, 2009 में ब्रह्मानंदम को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया और इसके अलावा भी इनको कई सारे मिल चुके हैं
ब्रह्मानंदम की पत्नी का नाम है लक्ष्मी और उनके दो बेटे हैं राजा गौतम गंगनती और सिद्ध गंगनती ब्रह्मानंदम एक खुशमिजाज इंसान है। और इनकी लाइफ स्टाइल एक रॉयल लाइफ स्टाइल है।
इसे भी पढ़ें:- Bhojpuri Singer पवन सिंह और अक्षरा सिंह इस वजह से नहीं हुई Click Here
इसे भी पढ़ें:- Brahmanandam filmography Click Here