Smart Village टेक्नोलॉजी वाला गांव जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

गुजरात के गांधीनगर से 80 किलोमीटर दूर एक Smart village है जिसका नाम है पुंसरी।

शहर के ऊंची ऊंची इमारतें और पोलूशन से दूर छोटी-छोटी दुकानें खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट और यह लहराते खेत।

Image Source:hindi.boldsky.com/@Living in apartment buildings ups the risk Diabetes and heart disease

कहने को तो यह एक साधारण गांव लगता है लेकिन यह है इंडिया का स्मार्ट विलेज पुंसारी।

फोन तो स्मार्ट सुना है लेकिन यह Smart village क्या है यहां मिनरल वॉटर होम सर्विस आता है।

यहां का कचरा ले जाने के लिए ट्रैक्टर आता है रोज और यहां सारे गांव में कैमरा लगा हुआ है।

Image Source:navodayatimes.in/@set-a-cctv-in-various-villages-of-Punsari

जहां चोरी चकारी कौई दिक्कत नहीं। यहां पर रोड अच्छे बनवाएं और गटर लाइन निकलवाई गई है। पिछले 10 सालों में पुंसरी के लोगों की लाइफ इतनी ड्रैमेटिकली चेंज हो गई है

इस बदलाव की शुरुआत हुई पानी जैसी बेसिक नेसेसिटी से गांव के 3 लड़के जो फिजूल में बैठे रहते थे। उन्हें गवर्नमेंट स्कीम की तरफ से आरो प्लांट दिया गया।

उनको बोला गया कि आप लोगों को गांव में मेनेजमेंट करना है। उससे सोर्स ऑफ इनकम नहीं होगी। तो उन्होंने क्लस्टर विलेज साथ 10 से 15 क्लस्टर विलेज में पानी जाएगा।

ताकि उसमें सेेे रेवेन्यू जनरेट आएगी आज पूरे प्लांट में 10 लड़के ऑपरेट कर रहे हैं।

हिमांशु जिन्होंने इस बदलाव की शुरुआत की इस अचीवमेंट के बाद रुके ही नहीं उन्होंने सारे बेसिक नीड जैसे ही रिग्रेशन ट्रांसपोर्टेशन इलेक्ट्रिसिटी एजुकेशन को लोगों तक पहुंचाया

गांव का रुख ही बदल दिया और 4G के इस दौर में यह गांव कहीं पीछे ना रह जाए

Image Source:loyomobile.com/@set-aUnlimited Data 4G villages-of-Punsari

इसलिए पूरे गांव में वाईफाई कनेक्शन है। शुरुआती दौर में सिर्फ तीन लोग गांव में यूज करते थे पहले डिमांड आती थी कि पानी नहीं आता आज लोगों की डिमांड आ रही है वाईफाई का सरवर बंद है

डिजिटाइजेशन का सबसे बड़ा एग्जांपल है इस गांव के सरकारी स्कूल गांव के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा है। इस स्कूल में साउंड सिस्टम और कंप्यूटर लैब भी है।

जो प्राइवेट जो बच्चे प्राइवेट में जा रहे थे इस स्कूल में आ गए हैं इसमें ताज्जुब की कोई बात नहीं है कि इस गांव को इंडिया का मॉडल विलेज घोषित कर दिया गया है।

इस गांव को प्रेस्टीजियस आदर्श विलेज का अवार्ड भी मिल चुका है पर सिर्फ काम ही नहीं बदला और यहां के लोगों की सोच भी बदल गई है हाल ही में पुंसारी ने इलेक्ट किया पहली महिला सरपंच महात्मा गांधी ने कहा था

कि भारत का भविष्य उसके गांव में बसता है और पुंसारी के विकास का सबसे बड़ा प्रूफ यही है रोजगार की तलाश में पुंसारी छोड़ कर शहर जा चुके लोग अपने घर वापस आ रहे हैं

देश के लगभग 1000 और गांव पुंसारी मॉडल फॉलो करने कर रहे हैं इन्हें प्राउड फील होता है यह इंडिया के बेस्ट विलेज में रहते हैं और चाहे जितनी भी अर्बन फैसिलिटी भी आ जाए

लेकिन गांव को अर्बन तो नहीं बनाए। गांव को गांव ही रहने दे जब एक गांव देश को नई राह दिखाएं तो उस सोच को सलाम कर यह तो कहना बनता है कि यह मेरे इंडिया का Smart village कहलाता है।

इसे भी पढ़ें:- आज का Horoscope जाननें के लिए Click Here

इसे भी पढ़ें:- Smart Village Technology Concepts and Developments Click Here

Scroll to Top