एक रहस्यमई कपड़ा और उसके ऊपर एक चित्र(A mysterious cloth and a picture on top of it!)
ट्यूरिन का कफ़न यह एक ऐतिहासिक कपड़ा है! जो कि इटली के टयूरिंग शहर के संत जॉन द बापटिस्ट चर्च में रखा हुआ है ! इस कपड़े पर एक मनुष्य की चित्र बनी हुई है! और कहा जाता है कि यह तस्वीर ईसा मसीह की है! माना जाता है कि ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के बाद उन्हें दफनाने के लिए इसी कपड़े में रखा गया था! और इस कपड़े पर जो आदमी की छवि बनी हुई है! वह ईसा मसीह के शरीर के निशान है! (mysterious cloth)
उस कपड़े पर रिसर्च का रिपोर्ट(Research report on that cloth)
शोधकर्ताओं कपड़े को काफी छानबीन कर चुके हैं! जब इसकी कार्बन डेटिंग की गई तो सामने आया कि यह कपड़ा 12वी या 13 वी सदी का हो सकता है! लेकिन जीसस तो 2000 साल पहले हुए थे! एक इटालियन फिजिशियन का कहना है! की साइंटिफिक इनके जरिए यह साबित नहीं किया जा सकता कि यह कपड़ा जीसस का है! या नहीं इस कपड़े को पूरी तरह से झूठा साबित करने में नाकाम रहे हैं! और यह एक रहस्य बना हुआ है! कि यह कपड़ा कहां से आया था! और इस पर किसका छवि है!
mysterious cloth