महादेव देसाईं जो बापू महात्मा गांधी के सचिव थे!
महादेव देसाई भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता, लेखक और अहिंसावादी बापू महात्मा गांधी के निजी सचिव थे!
देशभक्त महादेव देसाईं (Mahavir desai) (1 जनवरी 1892 से 15 अगस्त 1942) जो कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी (freedom fighter) एवं राष्ट्रवादी लेखक थे। लेकिन उनकी प्रसिद्धि इस कारण से ज्यादा हुई क्योंकि वे लगभग 25 वर्ष तक गांधीजी के निज सचिव (पर्सनल सेक्रेटरी )रहे।
महादेव देसाईं
महावीर देसाई का जन्म
1 जनवरी 1892 ई. में सूरत, गुजरात, भारत मैं हुआ था
महावीर देसाई का मृत्यु
15 अगस्त 1942 आगाखान महल पुणे में हुआ था!
राष्ट्रीयता
भारतीय
शिक्षा
एल एल बी कानून
शिक्षा प्राप्त की
गुजरात
प्रसिद्धि कारण
स्वतंत्रता सेनानी और महात्मा गाँधी के सहयोगी व निजी सचिव
थे!
आइए हम आपको महावीर देसाई के जीवनी से रूबरू कराते हैं!
स्वतंत्रता सेनानी महादेव देसाईं (Mahavir desai) का जन्म सूरत के एक छोटे से गाँव “सरस” में 1 जनवरी 1892 को हुआ। अहिंसावादी बापू महात्मा गाँधी से इनकी मुलाकात सर्वप्रथम 3 नवम्बर 1917 को गोधरा में हुई थी! यहीं से वे अहिंसावादी बापू महात्मा गांधी और उनके आन्दोलनों से जुड़ गये और अपने जीवन को राष्ट्र सेवा करते हुए 15 अगस्त(आज के स्वतंत्रता दिवस पर ही) सन 1942 को आगा खान पैलस में जीवन की अन्तिम श्वास ली।
महादेव देसाईं ने बापू महात्मा गांधी के निजी सचिव (पर्सनल सेक्रेटरी) के तौर पर कार्य करते हुए अपनी डायरी में भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन का जो जीवन्त वर्णन किया है, वह अदभुत हैं। वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महत्वपूर्ण सैनिक थे। तथा में उन्हें भी याद रखना चाहिए!
FOR TECHNOLOGY INFORMATION CLICK HERE