Bharat ke सबसे अमीर मंदिर के बारे में जानते हैं जिनकी सालाना इनकम जाएंगे आपके होश उड़ जाएंगे।
पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Padmanabha Swamy Mandir)
यह मंदिर Bharat ke केरल के त्रिवेंद्रम शहर में स्थित है। यह देश का सबसे अमीर मंदिर है। पद्मनाभ स्वामी मंदिर केवल भारत ही नहीं विश्व के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है।
इस मंदिर में वोल्टस में करीब 20 अरब डॉलर यानी लगभग 1.30 लाख करोड़ का सोना है। 500 करोड़ की महाविष्णु जी की सोने की मूर्ति है। यहां 18 फीट लंबा और 2.5 किलो का सोने का नेक्लेस भी है।
तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर (Tirumala Tirupati Venkateswara Mandir)
यह मंदिर Bharat ke आंध्र प्रदेश के तिरुमला में स्थित है। भगवान वेंकटेश्वर को 1000 किलो सोने से जोड़ा गया है। मंदिर में हर रोज करीब 60 हजार श्रद्धालु आते हैं।
सिर्फ लड्डू बेचकर इस मंदिर को सालाना करीब 73 करोड रुपए की कमाई होती है अनुमान है कि हर साल इस मंदिर को करीब 650 करोड़ रुपए का दान मिलता है।
श्री जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Mandir)
यह मंदिर ओडिशा के तटवर्ती शहर पूरी में स्थित है। जो भगवान कृष्ण का मंदिर है। इस मंदिर में जो भी दान दिया जाता है वह सारे धन का इस्तेमाल मंदिर की व्यवस्था और सामाजिक कार्यों में किया जाता है।
2010 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जगन्नाथ मंदिर का डिपोजिट 150 करोड रुपए तक पहुंच चुका है। इस मंदिर में करीब 30 हजार श्रद्धालु आते हैं। जबकि फेस्टिवल सीजन में रोजाना करीब 70 हजार श्रद्धालु आते हैं।
शिर्डी साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Mandir)
यह मंदिर Bharat ke महाराष्ट्र के शिरडी कस्बे में स्थित है इसे साईं बाबा के नाम पर बनाया गया है। जो एक फकीर थे और सबकी मदद किया करते थे। इसकी संपत्ति करोड़ों में है।
मंदिर में 32 के करोड़ के चांदी के जेवर और 6 लाख चांदी के सिक्के उपलब्ध है। इसमें हर साल 360 करोड़ रुपए का दान आता है।
सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Mandir)
यह गणेश जी का मंदिर मुंबई में स्थित है। इस मंदिर में गणेश जी की मूर्ति में उनकी सुंड दाएं तरफ है। इस मंदिर में करीब 3.7 किलोग्राम सोने की कोटिंग है।
जो कोलकाता के एक व्यापारी ने दान दिया था। इस मंदिर की सालाना कमाई 48 करोड़ रुपए से लेकर 125 करोड रुपए तक है।
वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Mandir)
यह मंदिर जम्मू के कटरा में स्थित है। जहां दूर-दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं। यहां पर माता वैष्णो देवी की गुफा है जिसके दर्शन के लिए लोग यहां आते हैं। इस मंदिर में हर साल करीब 500 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ता है।
गुरुवायुर मंदिर (Guruvayur Mandir)
या मंदिर केरल में स्थित है जो करीब 5 हजार साल पुराना और लगभग 230 एकड़ में फैला हुआ है मौजूदा समय में इसकी संपत्ति करीब 400 करोड रुपए की है हर महीने मंदिर को करीब 2.5 करोड़ रुपए दान में मिलते हैं।
सबरीमाला अय्यप्पा मंदिर (Sabarimala Ayyappa Mandir)
यह मंदिर केरल के सबरीमाला में स्थित है। जहां हर साल चार से पांच करोड़ श्रद्धालु आते हैं इस मंदिर में सिर्फ पुरुष श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकते हैं।
सिर्फ सीजन की बात करें तो यह मंदिर करीब 230 करोड रुपए की कमाई कर लेता है। 2011 से 2012 के दौरान मंदिर में करीब 218 करोड़ की कमाई हुई थी।
बाबा अमरनाथ मंदिर (Baba Amarnath Mandir)
जम्मू के अनंतनाग में स्थित अमरनाथ गुफा में यह मंदिर है। यहां बर्फ के शिवलिंग के दर्शन के लिए लोग यहां आते हैं। 2014 में करीब 2.44 लाख लोगों ने अमरनाथ यात्रा की थी। तो जम्मू कश्मीर सरकार के लिए 24 हजार करोड़ की आमदनी कर सकता है।
मीनाक्षी अम्मन मंदिर (Meenakshi Amman Mandir)
यह मंदिर तमिलनाडु के मदुरई शहर में बना हुआ है। 3500 साल पुराना यह मंदिर भगवान शिव और देवी पार्वती का मंदिर है। यह मंदिर हर साल करीब 6 करोड़ रुपए की कमाई करता है।
कई ऐसे मंदिर है जहां करोड़ों रुपए का दान होता है जिससे कोई भी छोटा पड़ोसी एक देश खरीदा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- Indian army का वह सैनिक जिनके नाम से चीन की सेना थर-थर कापती है। Click Here
इसे भी पढ़ें:- भारत के 5 सबसे रहस्यमय मंदिर जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे Click Here