black fungus ब्लैक फंगस क्या है।

black fungus क्या इसके कारण है, क्या इसके लक्षण और क्या इससे बचने के उपाय है। ब्लैक फंगस कोरोना के साथ आने वाली फ्री बीमारी है।

black fungus अब ये बहुत खतरनाक भी हो सकता हे क्यौंकि ICMR ने बोला है कि यदि ब्लैक फंगस का इलाज नही किया तो ये बहुत जानलेवा भी हो सकती हैं।

आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नही है जितना हो सके घर पर ही रहे बाहरी लोगों से दूरी बनाकर रखे safety rules follow करे अपने आप को बचाकर रखें।

अब हम बात करते हे ब्लैक फंगस के बारे में की ये क्या होता हे केसे फैलता है।

image source:newindianexpress.com/@Black fungus: Debunking a myth


ब्लैक फंगस का मिनिंग हे ब्लूको माइक्रोटिस जो कई जगहों पे ये बड़ी तेज़ी से बड़ रहा हे।


ये फंगस है जो सेल्स को हवा में रिलीज कर देते हे और अगर आप एसी हवा में सांस लेते है जहा पे ये फंगस है तो ये सांस के द्वारा ये फंगल इनफेक्सन आपको हो जाता है।

अब इसमें भी सेम कोरोना जैसे सिचुवेसन है, जिसकी इम्यूनिटी कमज़ोर है उसपर ये इन्फेक्सन अटैक करता हे।

बहुत से केसों में सुना होगा ये black fungus उन लोगो पर बहुत जल्दी अटैक कर रहा है जो POST COVID रह चुके है।


ये आपके ब्रेन पर अटैक करता है और आपकी आंखों पर भी अटैक करता हे जिसकी वजा से आपको सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती हैं।

ब्लैक फंगस दो तरीकों से अटैक करता है, एक साइनो वायरस जिसमे आपको नॉर्मल कोल्ड होता है

image source:moneycontrol.com/@Black Fungus | Over 11,000 Mucormycosis


दूसरा सेरेब्रल मिस जो आपके ब्रेन तक जाएगा और उन लोगो पर ये ज्यादा अटैक कर रहा हे जिनको हैवी डायबिटीज है या किड़नी ट्रांसप्लान हुआ है।

पाल्मयुनार म्युको म्याकोसिस जो हे आपके लंग्स को इनफेक्ट करता हे इसके साथ ही जिनको कैंसर की प्रोब्लम है उनको भी ये ब्लैक फंगस इंपैक्ट करेगा।

फिर होता है गैस्ट्रो इंटेस्टिनल म्यूको म्याकोसीस ये ज्यादा तर बच्चो में होता है क्योंकि बच्चो की इम्यूनिटी इतनी स्ट्रॉन्ग नहीं होती हे वो धीरे धीरे डेवलप हो रही होती है

अब अगला हे क्यूटेनियस जो आपके स्किन पे अटैक करता है जिसे कटे,जले या घाव हो तो उसके जरिए ब्लैक फंगस आपके शरीर में जाता है।

अगला हे Disanimeted myuko myakosis इसमें आपके ब्लड के थ्रू ब्लैक फंगस आपके शरीर में जाता है और आपके ब्रेन को डैमेज करता है।
ब्लैक फंगस में एक बात अच्छी हे की ये किसी इंसान या जानवरो के जरिए नही फैलता।

इसमें आपको किस तरह के सिमटम्स दिखाई देते हे इसमें चेहरे के एक तरफ सूजन आ जाती हे जिसकी वजह से आपका चेहरा सुन हो जाता ही उस पर पीकेओ कुछ महसूस नहीं होता, तेज सिर दर्द होता है

नाक बंद हो जाती हे अचानक तेज बुखार आना उल्टी हो तो उसमे ब्लड आना यूरिन डिस्चार्ज में भी ब्लड आना।


इसमें किस तरह का टेस्ट कराए फ्लड टेस्ट किया जाता है फिर बायोप्सी की जाती हे जो छोटे छोटे टिशू होते है उनका टेस्ट किया जाता हे तब आपको पता चलता है ब्लैक फंगस की प्रबल है या नहीं।

इसके ट्रीटमेंट में एंटी फंगल मेडिसिन दी जाती है कई केसिस में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।

इस इन्फेक्शन से केसे बचे जितना हो सके धूल,पॉल्यूशन गंदी जगहों से दूर रहे क्योंकि ये हवा के थ्रू फैलता है।
हमेशा पानी पिए पानी की कमी शहरी में न होने दे अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करे योग, exercise करे जिससे स्ट्रॉग बने रहे पोष्टिक आहार ले स्वस्थ रहे स्वस्थ रहिए।


Black Fungus: क्या भाप लेने और कूलर की हवा से नहीं फैलता ब्लैक फंगस? Click here

Bollywood actress secret Click Here





Scroll to Top