तालिबान और आईएसआई संगठन ने किया बड़ा बम ब्लास्ट धमाका !

तालिबानी संगठन और आईएसआई ने मिलजुल कर किया लोगों को बेहाल !

Bomb blast news

काबुल एयरपोर्ट के बाहर तालिबान आतंकियों ने बम ब्लास्ट किया! जिससे लोगों को बहुत क्षति पहुंची और बहुत ही लोग घायल हैं! और इसमें 11 लोगों को मरने की भी खबर आ रही है! इस बम ब्लास्ट में बहुत ज्यादा लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं! यह खबर मीडिया के द्वारा निकल कर आ रही है कि!

तालिबानियों द्वारा एक सीरियल बम ब्लास्ट. Bomb blast news

हमें खबर अफगानिस्तान मीडिया के द्वारा मिली है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर अफगानिस्तान में एक सीरियल बम ब्लास्ट हुआ है जिसमें बताया जा रहा है कि तालिबान और आईएसआई की मिलीभगत के कारण हुआ है और वह चाहता है कि उसके देश से कोई अपने देश के नागरिक को ना ले जाए!

इस बम ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत

पहले खबर आई थी कि इसमें 15 लोग घायल है और 2 लोगों की मौत हुई है लेकिन कुछ देर बाद यह सामने आई है कि इस सीरियल बम ब्लास्ट में 11 लोग से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

इसे साफ हो जाता है कि तालिबान और आईएसआई संगठन दिखाना चाहता है कि वह कितना मजबूत है वहां पर काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका के नाटो सैनिक और अन्य देश के सैनिक मौजूद हैं लेकिन आईएस ए संगठन और तालिबान दिखाना चाहता है उन लोगों की आम लोग भी कम नहीं है

फ्रांस ने पहले ही आशंका जताई थी!

फ्रांस ने यह आशंका दर्शाई थी कि अफगानिस्तान के काबुल में बम ब्लास्ट होने वाला है और वह हो भी गया है जिसके कारण बहुत से लोग घायल और कुछ लोगों की मृत्यु हुई हो गई है इसमें यह तो अभी तक नहीं खुलासा हुआ है कि इसमें मृत्यु होने वाले लोग कौन-कौन से देश के हैं और कहां के रहने वाले हैं और उनमें अफगानिस्तान के रहने वाले कितने लोग हैं!

अमेरिकी के राष्ट्रपति जॉब आईडन! Bomb blast news

अमेरिका के राष्ट्रपति जॉब आईडन जिन्होंने पहले ही अमेरिका के नागरिक को चेता दिया था! कि वह एयरपोर्ट के पास न जाए! वे जानते थे, कि आई-एस-आई संगठन और तालिबान आतंकवादी संगठन ऐसी कुछ घटना कर सकती है! जिसके कारण अमेरिकी नागरिकों को और अन्य देश के नागरिकों को क्षति पहुंच सकती है! इसीलिए उन्होंने पहले ही कहा था! कि कोई जल्दीबाजी ना करें और काबुल एयरपोर्ट से दूर रहें!

Taliban news

Technology information

Scroll to Top