खेल जगत में भारत के लोकप्रिय खेल क्रिकेट के कुछ अनोखे खबर!

Test -2 — Crickets live news

Crickets live news coverage by redaam

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन की बढ़त से जीत पाई! जिसमें भारत ने पहली पारी में 364 रन 10 विकेट खोकर बनाया जिसमें रोहित शर्मा और कि राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत में विजय प्राप्त की जिसमें

रोहित ने 145 बॉल पर 83 रन बनाए उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के लगाए! Crickets live news by Redaam

केएल राहुल ने 250 बॉल पर 129 रन बनाए उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के लगाए!

इसी के साथ कोहली पंत और रविंद्र जडेजा ने उनका अच्छा साथ दिया इसमें

कोहली ने 103 बॉल पर 42 रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए

पंत ने 58 बॉल पर 37 रन लगाएं जिसमें उनका 5 चौक रहा !

रविंद्र जडेजा ने भी टीम को अच्छी समाप्ति दे उन्होंने 120 बॉल पर 40 रन लगाएं जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके गए!

इसी के साथ इंडिया में कुल 364 रन 10 विकेट खोकर बनाएं! Crickets live news updates

इसके बाद इंग्लैंड की टीम फील्ड पर उतरी और उसने पहली इनिंग में 391 रन 10 विकेट खोकर बनाएं

जिसमें रोरी बरन , रूट और जॉनी ब्रेस्टो का अच्छा योगदान रहा! जिसके दम पर इंग्लैंड की टीम ने 391 रन बनाए!

दूसरी पारी में उतरी इंडिया टीम ने कुल 298 रन बनाई! Crickets live news India

जिसमें रोहित और राहुल तो नहीं चल पाए लेकिन पुजारा रहने और मोहम्मद शमी ने टीम की नैया पार लगाई!

इन्हीं के दम पर टीम ने 298 रन बना पाई

इसके बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने 120 रन पर ही अपना सारा विकेट गंवा दी!

इसमें भी जोए रूट ने अपनी टीम को संभालने के लिए पूरी कोशिश की लेकिन मुमकिन नहीं हो सका!

Test-3 —Crickets live news

आज चल रहा टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट की खबर!

इसमें इंडिया ने पहली पहली पारी में एकदम फ्लॉप रहे!

इंडिया टीम ने इसमें 10 विकेट पर केबल 78 रन ही बना पाई!

जिसमें रोहित और रहाणे ही केवल 10 रन से ज्यादा बना पाए बाकी सब बल्लेबाज 10 रन से कम ही रन पर आउट हो गए!

रोहित ने कुल 105 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं जिसमें उन्होंने 1 चौके लगाए!

राहुल तो पूरे फ्लॉप रहे हैं राहुल 0 पर 4 गेंदें खेलकर आउट हो गए!

पुजारा ने कुल 19 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए!

विराट कोहली ने 17 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए इसमें उन्होंने 1 चौके लगाए!

रहाणे ने 58 गेंदों पर 18 रन लगाकर आउट हो गया जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए!

ऋषभ पंत तो केवल 2 रन पर ही आउट हो गए

जडेजा शामी बुमराह तो पूरे फ्लॉप रहे!

इसी के साथ इंडिया टीम ने कुल 78 रन 10 विकेट पर बनाएं!

इसके बाद उतरी इंग्लैंड टीम ने 423 रन 8 विकेट खोकर बनाई!

ओपनर ने अच्छी शुरुआत दी जिसमें:–

Rory burns ने 153 बॉल पर 618 बनाए जिसमें 6 चौके और 1 छक्के शामिल रहे!

हाशिम हमीद भी अच्छी शुरुआत दी उन्होंने 195 बॉल में 68 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल हैं!

David Malan ने 128 बॉल में 70 रन बनाए जिसमें 11 चौके शामिल हैं!

जो रूट ने 65 बॉल पर 121 रन बनाए जिसमें 14 चौके शामिल रहे!

इसी के साथ अभी इंग्लैंड टीम 423 रन आठ विकेट खोकर बनाकर खेल रही है!

जाने दुनिया में क्या चल रहा है

Techonology information

Scroll to Top