Formation of the moon ( चंद्रमा का निर्माण)

चंद्रमा का निर्माण कैसे हुआ?(how the moon was formed)

हम चांद को बचपन से जानते हैं! इसके बारे में हम कहानियां सुनते आ रहे हैं! रात को चांद(moon) बहुत खूबसूरत दिखता है! पर एक प्रश्न जिसका सही उत्तर किसी को नहीं पता कि आखिर चांद (moon) बना कैसे? आप में से कुछ लोगों ने कई छोरी के बारे में जरूर पढ़ा होगा! पर अब जान लीजिए कि वह केवल थ्योरी है! और थ्योरी तब निकाली जाती है! जब किसी चीज का स्पष्ट और सही उत्तर नहीं पता चलता चांद (moon) का निर्माण का सवाल कुछ ऐसा ही है!

कुछ थ्योरी जो बताती है कि चांद कैसे बना?(Some theory that explains how the moon was formed?)

हमारे पास कुछ ऐसे ही थ्योरी मौजूद हैं! जैसे चांस डार्विन के बेटे जल डार्विन ने भी एक खीरी निकाला था! और उन्होंने यह कहा था कि जब धरती नहीं थी! तब कोई चांद नहीं हुआ करता था! उस समय धरती की स्पिनिंग की रफ्तार काफी तेज थी! और धीरे-धीरे यह इतनी तेज हो गई कि धरती तक कुछ हीसा स्पेस में चला गया! और गुरुत्वाकर्षण के कारण वह टुकड़े आपस में जुट गए और एक गोलाकार उपग्रह बन गया! जिसे हम चांद कहते हैं! और जब वह भाग धरती से अलग हुई तो धरती की गति सामान्य हो गई!

दूसरी थ्योरी।(second theory on moon)

दूसरी थ्योरी याद आती है! कि चांद कहीं और बना था और किसी समय धरती के करीब से गुजर रहा था! पर धरती की गुरुत्वाकर्षण इतनी ज्यादा थी! कि धरती ने इसे पकड़ लिया और आज तक यह धरती का चक्कर काट रहा है!

प्रसिद्ध थ्योरी।(famous theory on moon)

सबसे प्रसिद्ध थ्योरी विशाल प्रभाव परिकल्पना यह कहती है! कि कुछ लाखों साल पहले कोई बड़ी वस्तु धरती से टकराई थी! और इसी कारण धरती के जो हिस्से बिखर गए थे वह आपस में मिलकर चंद्रमा बन गए!

आप सोच रहे होंगे कि?(You must be thinking that?)

अब आप सोच रहे होंगे कि यह सभी थ्योरी का तो कोई मेल ही नहीं है कोई कहता है! कि चंद्रमा ऐसे वना तो कोई कहता है कि चंद्रमा वैसे बना ! तो मैं आपको बता दूं कि विज्ञान ऐसा ही है !अनएक्सप्लॉरड चीजों में थ्योरी ही होती है! चंद्रमा का निर्माण कैसे हुआ यह कोई नहीं जानता!

undiscovered civilization(अनदेखा सभ्यता)
Scroll to Top