Kangana Ranaut और singer Diljit के बीच Twitter पर Mahabharat |farmer protest| Kangana Diljit

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत कुछ भी बोलने के लिए जानी जाती है। एक बार फिर उन्होंने बिना जांच पड़ताल के ट्विटर पर मुंह खोला तो उनकी भयंकर फजीहत हो गई है।

फोजिया तैसी कि Kangana Ranaut खुद को कोस रही होगी “कि मैंने यह क्या किया” ट्विटर पर लोग कंगना को बहुत खरी-खोटी सुना रहे हैं।

अब विवाद इतना बढ़ गया कि Kangana Ranaut और दिलजीत सिंह दोसांझ के बीच भीषण ट्विटर संग्राम छिड़ गया “बात तू तड़ाक” तक पहुंच गई।

दरअसल बीते दिनों किसान आंदोलन में एक बुजुर्ग महिला की फोटो वायरल हुई। कुछ लोगों ने यह दावा किया कि यह दादी वहीं महिला है जो दिल्ली के शाहीन बाग नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन में बैठी थी। जांच पड़ताल में पाया गया कि यह फर्जी न्यूज़ है।

लेकिन कंगना राणावत ने झट से किसान आंदोलन वाली दादी के बारे में अपशब्द लिखे।

kangana Ranaut Twitter farmer protest
image Courtesy: Twitter/@kangana Ranaut

इस ट्वीट के लिए उन्हें लालत मनालत झेलनी पड़ रही है। हालांकि परेशान कंगना राणावत ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक वह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। लोगों के साथ दिलजीत सिंह दोसांज ने उन्हें घेर लिया।

दिलजीत सिंह ने भटिंडा की बुजुर्ग महिला महेंद्र कौर के किसान वीडियो साझा करते हुए। कंगना को जवाब दिया तो ट्विटर पर महाभारत छिड़ गया।

कंगना राणावत ने अपने ट्वीट में लिखा।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1334410492987678721?s=19

जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा

एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा

दलजीत ने अपने ट्वीट में लिखा।

कंगना राणावत और दिलजीत के बीच ट्विटर वोर लंबा चला। इस ट्वीट के लिए जहां कंगना राणावत की आलोचना हुई वही कोर्ट से उन्हें लीगल नोटिस तक आ गया।

पिछले कुछ दिनों से किसानों का दिल्ली में प्रदर्शन जारी है किसान 3 नए कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि नए कानून से उनका वजूद खतरे में है।

इसे भी पढ़ें:- आज का Horoscope जाननें के लिए Click Here

Scroll to Top