जम्मू कश्मीर के लिए फिर से पाकिस्तान पैंतरा अजमाने चालू कर दिया! तालिबान की मदद से!

अब पाकिस्तान की मंशा सामने आई है कि! अब वह सोचता है कि तालिबान की मदद से जम्मू कश्मीर पर कब्जा कर पाएगा!

Kashmir news

आप लोग तो जानते होंगे कि पाकिस्तान हर तरफ से कोशिश करता है! कि कैसे भी जम्मू-कश्मीर को अपना बना ले! लेकिन हमेशा हारता ही रहा है! भले वह 1947 के युद्ध 1971 और 1999 के युद्ध हो! उसने बहुत कोशिश कर ली! फिर भी कुछ नहीं कर सका!

इतना कुछ होने के बावजूद अब पाकिस्तान की मंशा यह है कि
वह अपने ही पाले हुए तालिबान के मदद से जम्मू कश्मीर पर कब्जा करना करने को सोच रहा है! इमरान खान तो ऐसे ही तालिबानी के नाम से जाने जाते हैं! कुछ रिपोर्टर के मुताबिक एक खबर मिली है! कि अब वह पाकिस्तान तालिबान की मदद से हमारे देश के स्वर्ग जम्मू कश्मीर पर कब्जा करना चाहता है!

पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को काबुल और भारत को अफगानिस्तान समझ रहा है! Kashmir news

पाकिस्तान समझता है कि जैसे तालिबान ने काबुल और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया! वैसे ही आसानी से जम्मू कश्मीर पर भी कब्जा कर लेगा! वह नहीं जानता कि वह हमारे देश के एक बच्चे का भी सामना नहीं कर सकता है! तो खाक जम्मू कश्मीर पर कभी कब्जा कर पाएगा!

पाकिस्तान तो बस दिन में सपने ही देखता रहता है! की कब वह जम्मू कश्मीर पर कब्जा कर पाए और कब वह इंडिया का सामना कर पाए! यह तो कभी होने वाला नहीं है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान हार मानने को तैयार नहीं है! भले ही वह लंगा हो जाए! उसके पास कुछ ना बच्चे फिर भी वह हार मानने को तैयार नहीं है!

अब तो पाकिस्तान की नौबत यहां तक आ गई है! कि उसे पीएम हाउस को भी रेंट पर देना पड़ रहा है! तो अब जब पाकिस्तान के पीएम भीख मांगने लगेंगे! तब भी वह मानने वाले नहीं है! कि उन्हें तो बस जम्मू कश्मीर चाहिए!

ऐसे घटिया सोच रखने वाला पाकिस्तान के लिए एक लाइन जो मैंने अपनी सोच से लिखा है!

अबे मूर्ख पाकिस्तानियों तुम लोग क्या सोचते हो! कि हम हिंदुस्तानी युद्ध करने से डरते हैं !
तो नहीं हमें तो इस बात की चिंता हैं! कि अगर युद्ध हुआ तो युद्ध के बाद हमें हिस्ट्री में एक चैप्टर और एक्स्ट्रा पढ़ना पड़ेगा !
जिसमें तेरी फिर से कुटाई ही लिखी होगी!
अरे हम लोग एक ही चीज पढ़ पढ़ कर तंग हो गए हैं! अब तो सुधर जाओ! वरना फिर से वही कुटाई होगी!

Latest news of world

Technology information

Scroll to Top