Who is the most demanded actor in the world ? | दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला बॉलीवुड एक्टर कौन है?

दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाने वाला एक्टर कौन है?

who is Most demanded actor ?

पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री से गायब रहने के बावजूद भी शाहरुख खान आज पर बॉलीवुड पर राज करते हैं!
यह बात हम यूं ही नहीं कह रहा है परसों शाहरुख खान है कैसा मुकाम हासिल कर लिया है!
जो सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स भी नहीं कर पाए!

बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड एक्टर है | most demanded bollywod actor

शाहरुख खान और इसमें प्रियंका चोपड़ा की उनके साथ में है! दोनों बॉलीवुड की मोस्ट डिमांडेड एक्टर और एक्ट्रेस हैं!
भले ही शाहरुख सालों से सिल्वर स्क्रीन पर ना दिखाई दिए हो फिर भी लोगों के बीच उनके demand में कोई कमी नहीं आई!

ऐसे में अब एक सर्वे सामने आया है जिसमें शाहरुख ने बाजी मारी है!

Most demanded actor by survey

Parrot analytics नाम की कंपनी ने एक रिसर्च की जिसमें दुनिया के जाने माने समक्ष को सबसे ज्यादा डिमांड के आधार पर रेट किया !

इस रेस में शाहरुख खान ने बाजी मारी है उन्हें दुनिया का सबसे ज्यादा डिमांड में पाया जाने वाला celebrity माना गया,!
यह स्टडी जुलाई 20 से लेकर 18 अगस्त 2021 के आधार पर तय की गई है!

जहां पूरी दुनिया में शाहरुख खान का बोलबाला देखने को मिल रहा है, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन ने और मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस के रेस में तीसरे नंबर पर है प्रियंका चोपड़ा!

इंडियन स्टाफ की स्टार वैल्यू की काबिलियत तारीफ है! तो वहीं इस लिस्ट में बाकी सारे स्टार्स इस तरह है!
सुंघू हु, धनुष, दलकिर सलमान, सलमान खान ,महेश बाबू, टॉम हिडिल्सटन और कियारा आडवाणी!

स्टॉप द स्टार्स की लिस्ट में प्रियंका और कियारा आडवाणी इस लिस्ट में शामिल है!

शाहरुख खान के लोगों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है!
शाहरुख के चाहने वाले देश में ही नहीं विदेश में भी करोड़ों चाहने वाले हैं!
पिछले काफी टाइम से शाहरुख अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में है

इसी के साथ उनकी अगली और राजकुमार ईरानी के साथ काम करने की जोरो जोरो से चर्चा है!
ऐसे में शाहरुख को मोस्ट डिमांडिंग एक्टर की लिस्ट में देख कर कोई हैरानी की बात नहीं है!

जाने बॉलीवुड में क्या चल रहा है

टेक्नोलॉजी के बारे में पूरी जानकारी

Scroll to Top