बुखार के घरेलू उपाय
आप थोडे पानी में 3 से 4 काली मिर्च एक चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक और तुलसी के कुछ पत्ते डालकर उबाल लें। अब इस पानी को थोड़ा ठंडा होने बाद धीरे-धीरे चाय की तरह पी लें। इससे राहत मिलेगी।
अदरक में एंटीऑक्सीडेंट गुण बुखार को ठीक करते हैं। एक चम्मच काली मिर्च का चूर्ण, एक छोटा चम्मच हल्दी का चूर्ण, और एक चम्मच सौंठ यानी अदरक के पावडर को एक कप पानी और हल्की सी चीनी डालकर गर्म कर लें। जब यह पानी उबालने के बाद आधा रह जाएं तो इसे हल्का गुनगुना करके पीएं।
अदरक शरीर को अंदरुनी गर्माहट देता है। और इसमें मोजुद तत्व कई सारे बैक्टीरिया को मारने का भी काम करता है। दुसरे उपाय में आप थोडे पानी में अदरक और पुदीना डालें उबालने के बाद वह आधा हो जाए तो उसे ठंडा होने पर दवा कि तरह पी लें।
धनिया सेहत का धनी होता है। इसलिए ये वायरल बुखार जैसे कई रोगों को खत्म करता है। वायरल के बुखार को खत्म करने के लिए धनिया की चाय बहुत ही असरदार औषधि का काम करती है।
टायफाइड जैसे बुखार हो तो उसके लिए भी एक उपाय है। इसके लिए रोगी को तुलसी के पत्ते और सुरजमुखी के रस को मिलाकर बना हुआ काढ़ा देना चाहिए। यह रस बड़े से बड़े बुखार को खत्म कर देता है।
मेथी के दानों को एक कप में भरकर इसे रात भर भिगोकर रख दें। सुबह के समय इसे छानकर हर घंटे में पीएं जल्द ही आराम मिलेगा।
शारीरिक कमजोरी महसूस होती है और ऐसा लगता है कि हल्का बुखार है। ऐसे व्यक्ति को रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीना चाहिए और फिर शौच करना चाहिए। इससे शरीर के सारे बुरे तत्त्व बाहर निकल जाएंगे और कुछ ही दिनों में शारीरिक कमजोरी दूर हो जाएगी।
प्याज का रस यदि सुबह शाम पीया जाए तो यह निरंतर होनेवाले बुखार की छुट्टी कर देता है। साथ ही रोगी की पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है।
नींबू का रस शहद भी वायरल फीवर को कम करता है। आप शहद और नींबू के रस का भी सेवन कर सकते हैं।
बुखार के साथ सर्दी जुखाम हो जाए तो उसे दूर करने के लिए लहसुन का प्रयोग करें। 2 से 3 कच्चे लहसुन को एक कप पानी के साथ उबाल लें ठंडा होने पर छानकर पी जाएं। जल्दी राहत मिलेगी।
बुखार कम करने के लिए लहसुन को घी में पकाएं और सेना नमक से साथ लें। बुखार जल्दी ही उतर जाता है।
बुखार काफी तेज हो तो ठंडे पानी में नमक डालकर एक सूती कपड़े की पट्टी को भिगोकर माथे पर रखें इससे भी बुखार काफी तेजी से गिरता है