Story of famous singer Guru Randhawa प्रसिद्ध सिंगर गुरु रंधावा की कहानी

हमारे देश के आज के हर म्यूजिक लवर के जुबान पर Guru Randhawa का नाम है।
अपने शानदार गायकी के अंदाज से लाखों दिलों पर राज करते हैं गुरु रंधावा।

Guru Randhawa की जन्म

गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर में हुआ।
इनका पूरा नाम गुरु शरणजीत सिंह है और गुरु रंधावा के नाम से पंजाब में ही नहीं पूरे बॉलीवुड में भी बड़ा नाम बन चुके हैं।

गुरु रंधावा ने अपने गानों से नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल लेवल तक सुर्खियां बटोरी हैं।

गुरु रंधवा की कैरियर

अपने करियर की शुरुआत अपने शहर की छोटी-छोटी पार्टियों से शुरू की और स्टेज शो से!
उसके बाद अपने पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली आ गए जहां उन्होंने अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की।

साल 2012 में एक सिंगर रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

इनका पहला गाना था सेम गर्ल जो की फ्लॉप हो गई थी। उनका पहला ही गाना फ्लाॅप होने से भी उन्होंने अपने आप को टूटने नहीं दिया।

दूसरे गाने की शुरुआत की जिसका नाम था छड़ गई इस गाने में भी कुछ खास कमाल नहीं किया।

2013 में अपना पहला Album

2013 में अपना खुद का एल्बम लॉन्च करने का फैसला किया और उनके बड़े भाई ने फाइनेंशली सपोर्ट कर इस एल्बम को लॉन्च करने में उनकी मदद की।

एल्बम्स आई और गई फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता इसके अलावा उन्होंने कुछ गाने भी लॉन्च किए जो की हिट भी हुई फिर भी उनके करियर पर कुछ खास असर नहीं पड़ा

तकरीबन 2 सालों में उन्होंने काफी गाने लांच कर दिए थे फिर भी उन्हें वह सफलता नहीं मिली जिनकी उन्होंने चाह की थी। और उनका संघर्ष फिर भी जारी रहा

फिर उनकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया जिन्होंने उनको उस ऊंचाई पर पहुंचा दिया जिनकी उन्होंने उम्मीद की थी।
एक ऐसा रेपर जो हिप हॉप के हर शौकीन सबसे फेवरेट रैपर बोहेमिया।

बोहिमिया और गुरु रंधावा ने मिलकर पटोला सॉन्ग बनाया और यह गाना जैसे ही रिलीज हुआ गुरु रंधावा की किस्मत का सितारा चमक उठा।
रातो रात गुरु रंधावा की किस्मत और करियर दोनों ही चमक उठे।

गुरु रंधावा के 2015 में रिलीज हुआ गाना

यह गाना 2015 में रिलीज हुआ था यह गाना इस साल का सबसे बेस्ट पंजाबी सोंग्स के खिताब से नवाजा गया लेकिन आज भी इस गाने को सभी पसंद करते हैं।

आज के डेट में गुरु रंधावा एक ऐसे आर्टिस्ट बन चुके हैं जिन्हें केवल भारतीय पंजाब में ही नहीं अन्य भाषाओं के लोग भी पसंद करते हैं।

इसके बाद क्या था पटोला सॉन्ग के बाद जो भी गाने आए सुपर डुपर हिट रहे इतना ही नहीं उनके गानों को बॉलीवुड की फिल्मों में भी जगह मिली।
उन्होंने खुद भी बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई गाने गाए।

उनके सुपरहिट गानों की लिस्ट की बात करें तो पटोला के अलावा और भी जैसे लाहौर, हाई रेटेड गबरू, दारु वर्गी, रात कमल और बन जा रानी तक है।

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती यह बताया है गुरु रंधावा ने अपने जीवन मे

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए क्लिक करें

Scroll to Top