Such Tv Show top 10 low TRP के कारण ज्यादा दिन तक नहीं चल पाए ।

Such Tv Show top 10 low TRP जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. हालांकि तमाम लोग ऐसे हैं जो इस शो को पसंद करते हैं लेकिन ये शो टीआरपी के मामले में वो कमाल नहीं कर पा रहा है जिसकी प्रोडक्शन टीम को उम्मीद थी. बता दें कि ऐसे तमाम शो रहे हैं जिनकी टीवी पर शुरुआत तो धमाकेदार हुई लेकिन वो टीआरपी के मामले में कुछ खास नहीं कर पाए.

Such tv show banned

1. ये रिश्ते हैं प्यार के

such tv show हम आपको यहां कुछ ऐसे ही टीवी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत जोर शोर से शुरू हुए लेकिन कम टीआरपी के चलते 6 महीने से भी कम वक्त में बंद हो गए.

Such tv show banned

2.तोता वेड्स मैना


साल 2013 में शुरु हुआ ये कॉमेडी टीवी शो एक सीधे-साधे शख्स के बारे में था जिसका नाम तोता है. संयोग से उसकी शादी एक चुलबुली और तेज तर्रार लड़की से हो जाती है. ये शो जनवरी 2013 में शुरु हुआ था और अप्रैल 2013 में बंद हो गया.

Such tv show banned

3.हम आपके है इन लॉज़.


हम आपके हैं इन लॉज 14 जनवरी 2013 को शुरु हुआ. ये शो 7 जुलाई 2013 को बंद कर दिया गया. ये शो एक यंग मैरिड कपल के बारे में था जो अपने पड़ोसियों से कुछ ज्यादा ही परेशान है.

4.Mrs. पम्मी प्यारेलाल

Pammi pyare lal




मिसेज पम्मी प्यारेलाल भी एक कॉमेडी शो था जिसकी शुरुआत तो जबरदस्त रही लेकिन कम टीआरपी के चलते इसे बंद करना पड़ा. जुलाई 2013 में शुरु हुआ ये शो अक्टूबर 2013 में बंद हो गया था.

Such tv show banned

5.दहलीज़


मार्च 2016 में शुरु हुआ टीवी शो दहलीज एक युवा लॉयर के बारे में था जिसे एक ईमानदार आईएएस अफसर से प्यार हो जाता है. ये शो भी 6 महीने से कम वक्त में बंद हो गया था.

Such tv show banned

such tv show

6.शुभ विवाह


ये टीवी शो भी छोटे पर्दे पर बडे़ जोर-शोर से शुरू किया गया था लेकिन इसे भी लो टीआरपी की मार झेलनी पड़ी और काफी कम समय में ये बंद हो गया.

Such tv show banned

7.तमन्ना


ये शो एक ऐसी लड़की के बारे में था जो क्रिकेटर बनना चाहती है. फरवरी 2016 को शुरु हुआ ये शो जून 2016 को बंद कर दिया गया.

Such tv show banned

8.सर्विस वाली बहू


ये शो देव नाम के एक लड़के के बारे में था जिसे पायल नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है. देव के परिवार वाले तुरंत इस शादी के लिए राजी हो जाते हैं क्योंकि उन्हें एक ऐसी बहू चाहिए जो आर्थिक तौर पर परिवार को सपोर्ट करे.

Such tv show banned

9.खुशियों की गुल्लक आशी


ये शो आशी नाम की मस्तीखोर लड़की के बारे में था जो अपने माता-पिता को खास पसंद नहीं करती है. ये टीवी शो सितंबर 2014 को शुरु हुआ और दिसंबर 2014 को खत्म हो गया.

Band tv show

10.आसमान से आगे


युवा डांसर्स और उनकी रिएलिटी शो के लिए जर्नी पर आधारित ये शो अप्रैल 2012 को शुरु हुआ था और कम टीआरपी के चलते जुलाई 2012 को बंद कर दिया गया.

Scroll to Top