ऐसे उड़ाते हैं Virat Kohli अपनी करोड़ों की दौलत।

virat kohli की 10 सबसे महंगी चीजें जिनकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश सही में यह काफी महंगे हैं।

इंडियन क्रिकेट कैप्टन virat kohli को कौन नहीं जानता है। वैसे इन्हें क्रिकेट की दुनिया का बादशाह कहते हैं। क्रिकेट के सबसे अमेजिंग रिकॉर्ड्स रखने वाले विराट कोहली का ज्यादातर क्रिकेट खेलने में ही लगता है।

उनके फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। अगर आप भी virat kohli के फैन हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

विराट कोहली के सबसे महंगे चीज़ों को बताने से पहले यह जान लीजिए कि विराट कोहली पापा बनने वाले हैं।

विराट कोहली एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। लेकिन आज के समय में वह सबसे महंगे खिलाड़ी है उन्होंने क्रिकेट से तो खूब पैसा कमाया और साथ ही विज्ञापनों से भी खूब मशहूर हुए।

जिससे उन्होंने दुनिया की काफी महंगी और बेहतरीन चीजें है।

1) Wife Anushka Sharma

उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा है सबसे कीमती और बहुमूल्य यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। उनकी वाइफ ही उनके लिए सबसे ज्यादा कीमती है।

2) Banglo

विराट कोहली का एक घर मुंबई में भी है। लेकिन उन्होंने एक और लग्जरी बंगलो दिल्ली एनसीआर में बनाया है। उन्होंने 500 स्क्वेयर यार्ड में एक बड़ा आलीशान और शाही तरीके से बनाया है जिसकी कीमत लगभग ₹80 करोड़ रुपए है।

3) Car collection

विराट कोहली को लग्जरियस कार का बड़ा शौक है इसलिए उन्होंने काफी लग्जरी कारों की कलेक्शन रखी है जिसमें ऑडी बीएमडब्ल्यू रेंज रोवर ऑडी r8 जैगुआर शामिल है।

लेकिन इन सबके अलावा उनके पास एक और लग्जरी कार मौजूद है जिसका नाम है बैंक ले कॉन्टिनेंटल जीटी और आपको बता दूं।

उनके सभी कारों में से यह कार सबसे ज्यादा महंगी है जिसकी कीमत है लगभग 3.75 करोड़ रुपए है।

4) Watch collection

विराट कोहली को घड़ियों का भी काफी शौक है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें घड़ियां पहनना बहुत पसंद है।

उनके पास घर के सबसे महंगे ब्रांड्स के घड़ियों के कलेक्शन है लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें टीशर्ट की घड़िया पहनना पसंद है। उनके पास इस कंपनी की घड़ी है।

जिसकी कीमत ₹1 लाख रुपए है। आरजे सबसे महंगी घड़ी उनके पास है वह है लुमिनो पैनौरॉय कंपनी की 1950 जीएमटी जिसकी कीमत ₹7 लाख रुपए है।

5) Exclusive wallet

विराट कोहली की सबसे कीमती चीजों में उनका वॉलेट भी शामिल है। आपको बता दूं कि विराट कोहली के पास लोएस मोयितोंजी के ब्रांड का पर्स है जिसकी कीमत 81 हजार रुपए है।

6) Restaurant, Niva

क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली का खुद का रेस्टोरेंट भी है। जिसे उन्होंने दिल्ली में खोला है। और जिसका नाम उन्होंने निवा रखा है। इस रेस्टोरेंट को उन्होंने बड़े आलीशान तरीके से बनाया है जिससे विराट कोहली को साल भर में 9 करोड़ की कमाई होती है।

7) Chezal fitness center

फिटनेस के मामले में विराट कोहली के अंदर ज्यादा डेलिगेशन है। क्रिकेट खेलने के साथ ही का अधिकतर समय एक्सरसाइज करने में व्यतीत होता है।

उनके फिटनेस के चर्चे अक्सर इंटरनेशनल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। आपको बता दो कि विराट कोहली ने फिटनेस सेंटर मैं 90 करोड इन्वेस्ट किए हैं।

इस फिटनेस सेंटर की एक चेन है। जिससे देशभर में कई फिटनेस सेंटर है।

8) Fashion brands

विराट कोहली फैशन ब्रांड में भी इन्वेस्ट कर चुके हैं। वह एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं। खासकर ग्राफिक t-shirts कॉलर शर्ट और डेनिम जैकेट के लिए सारी दुनिया में फेमस है।

9) Football team

आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल में भी इंटरेस्ट है। विराट कोहली एक फुटबॉल टीम के मालिक है।

विराट ने इंडिया सुपर लीग और गोवा सुपर लीग जैसी टीम खरीदी है। जिससे वह काफी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। स्पॉन्सरशिप डील विराट कोहली कोई कंपनी इसकी ऐड करते हैं।

लेकिन उन्होंने काफी बड़ी रकम वाली स्पॉन्सरशिप डील भी साइन कर रखी है। जिसमें एमआरएफ के साथ 100 डील साइन की है।

पूमा कंपनी के साथ 17 मिलियन डॉलर यानी 120 करोड़ की डील साइन की है।

10) Salary

विराट कोहली को बीसीसीआई से 27 करोड़ की सैलरी मिलती है जिसमें विनिंग प्राइज का अमाउंट भी शामिल है इसके अलावा विराट विराट को एडवर्टाइजमेंट से 134 करोड़ की सालाना कमाई होती है। और

इसके अलावा विराट इंस्टाग्राम के प्रोफेशनल पोस्ट के जरिए ₹80 लाख से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं। उनके आज के डेट में नेटवर्थ 430 करोड रुपए की है।

More about Virat Kohli facts Click Here

More interesting things facts Click Here

Scroll to Top