World की 3 सबसे सुरक्षित गाड़िया । Top 3 Armoured Cars

World की 3 सबसे सुरक्षित करें जो घातक से घातक हमला को झेलने में सक्षम है।

कैडिलैक वन (Cadillac One) The Beast

Image Source:hindi.cartoq.com/@बिल्कुल नयी Cadillac One उर्फ़ The Beast

कैडिलैक वन World की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है। इस गाड़ी को अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए बनाया गया है

अगर इस गाड़ी के नीचे बम भी फट जाए तो इस गाड़ी को कुछ नहीं होगा। हर तरह के हमले को झेल सकती है

यह कार और इस कार को द बीस्ट के नाम से जाना जाता है। यह 8 टन वजनी कार न्यू क्लियर हमले को भी झेल सकती है।

इस में ऑक्सीजन की सप्लाई भी दी जाती है और यह गाड़ी दुनिया के हर तरह के केमिकल हमले को झेलने में सक्षम है।

इसमें नाइट विजन कैमरा जीपीएस ट्रैकिंग के साथ ही सेटेलाइट कम्युनिज्म सिस्टम भी लगाया हुआ है।

इस कार का फ्यूल टैंक भी स्पेशल फार्म से कवर हैं। जिसके वजह से यह किसी भी कारण ब्लास्ट नहीं हो सकता

बेस्ट कार के टायर कभी भी पंचर नहीं होते इस कार के शीशे 5 इंच मोटे होते हैं जो किसी भी तरह की बुलेट को झेल सकता है।

बीएमडब्ल्यू 760 एल आई (BMW 760 Li)

Image Source:autoblog.com/@BMW 760Li High Security

इंडिया में शायद ही बेहद कम लोग होंगे जो मुकेश अंबानी को नहीं जानते होंगे।

मुकेश अंबानी की गिनती सबसे अमीर लोगों में होती है। मुकेश अंबानी जिन कारों में चलते हैं उनकी गिनती महंगे कारों में होती है।

अंबानी जी की कार bmw760li भारत की सबसे महंगे कारों में से एक है और भारत देश के प्रधानमंत्री भी इसी कार में घूमते हैं। World सबसे सुरक्षित कारों में से एक है।

इस कार में लगा हुआ कांच डेढ़ सौ किलोग्राम का है। गाड़ी में डबल लेयर बुलेट प्रूफ टायर लगे हुए हैं।

जो कि 350 किलोमीटर की रफ्तार से चलने में सक्षम है। और सिर्फ 3.7 सेकंड में यह गाड़ी 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है।

यह गाड़ी बड़े से बड़े ब्लास्ट को भी चल सकती है। इसके साथ ही आकार को लैंडमाइन से भी टेस्ट किया जा चुका है।

इस कार के पैट्रोल टैंक में कभी भी आग नहीं लग सकती इस में ऑक्सीजन की सप्लाई भी दी जाती है।

कॉम्बैट t98 (Kombat T98)

Image Source:newatlas.com/@The Combat T-98 Armoured Luxury SUV

कॉम्बैट रशिया देश की आर्मी कार है। इस कार की सवारी करने के बाद हर आदमी इसे अपना बनाना चाहता है।

यह कार सुरक्षित होने के साथ-साथ लग्जरियस कार भी है। इस कार का इंटीरियर व्हेल मछली के चमड़े से तैयार किया गया है।

इस कार पर हमलावर चाहे जितना भी हमला कर दें इस कार के अंदर बैठे हुए व्यक्ति को कुछ भी नहीं होगा।

बुलेट प्रूफ होने के साथ-साथ या कार लैंडमाइंस और छोटे-मोटे धमाकों को झेलने में सक्षम है।

कार के अंदर एक एडवांस मल्टीमीडिया सेटेलाइट नेविगेशन सिस्टम और यात्रियों के लिए छोटी सी स्विच भेजी हुई है।

इसके साथ साथ आप कार के अंदर खुद का टेंपरेचर भी सेट कर सकते हो। यह कार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Vivo X60, Vivo X60 Pro, Vivo X60 Pro + Indian Price Revealed; March 25 will knock in the market Click Here

रितिक रोशन से तलाक के बाद सुज़ैन खान किसको डेट कर रही हैं? Who is Suzanne Khan dating after her divorce with Hrithik Roshan? Click Here

Scroll to Top