Bollywood कुछ हीरोइनों के बारे में जिन्हें कोई Hero नहीं मिला तो विलेन के साथ की है शादी Pony Verma, Pooja Batra, Kratika Sengar, Renuka Shahane,
Pony Verma, पोनी वर्मा
Pony Verma एक बहुत ही अच्छी कोरियोग्राफर है। जिन्होंने साल 2010 में प्रकाश राज से शादी की थी। प्रकाश राज ने सिंघम, वांटेड, और दबंग 2 के साथ-साथ कई Bollywood फिल्मों में विलेन का रोल किया है।
इसके अलावा बहुत से साउथ की मूवी में भी विलेन का रोल निभाते हुए नजर आए हैं।
Pooja Batra, पूजा बत्रा
पूजा बत्रा 90 के दशक की एक ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक है। पूजा बत्रा ने फिल्म जगत के जाने-माने विलन नवाब शाह के साथ कुछ समय संबंध में रहने के बाद शादी की थी।
नवाब शाह ने टाइगर जिंदा है, डॉन 2, और साउथ की बहुत सी बड़ी बड़ी फिल्में बतोर विलन का काम किया है।
Kratika Sengar, कृतिका सेंगर
रानी लक्ष्मीबाई और कसम तेरे प्यार की सुपरहिट धारावाहिक में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने डायरेक्टर पंकज धीर के बेटे निकेतन धीर से साल 2014 में शादी की थी।
निकेतन धीर वही है जिन्होंने कई फिल्मों में Hero मिशन इस्तानबुल, चेन्नई एक्सप्रेस, दबंग 2 और रेड जैसी फिल्मों में विलेन का रोल अदा किया है।
Sonu Sood, सोनू सूद
भारतीय फिल्म के Hero सोनू सूद ने बॉलीवुड से लेकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री तक कई नकारात्मक रोल भी अदा किए है। उनकी पत्नी का नाम सोनाली है।
खुद एक अच्छी मॉडल रह चुकी है। साथ ही कई सारी मूवीस में सपोर्टिंग रोल भी अदा कर चुकी है। इसके अलावा सोनाली फिल्म प्रोड्यूसर भी है।
Shakti Kapoor, शक्ति कपूर
शक्ति कपूर को आप लोगों ने कई सारी फिल्मों में विलन के कई सारे अवार्ड से नवाजा गया है। इनकी वास्तविक जीवन साथी की बात करें।
इन्होंने खूबसूरत अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन शिवांगी कोल्हापुरे से शादी की थी। और इन्हें वह काफी प्यार करते हैं।
Gulshan Grover, गुलशन ग्रोवर
बॉलीवुड के बैड मैन गुलशन ग्रोवर इन्होंने अपनी पहली पत्नी से डाइवोर्स लेने के बाद कशिश ग्रोवर से शादी की गुलशन ग्रोवर की पत्नी देखने में काफी खूबसूरत है और साथ ही हाउसवाइफ है।
Renuka Shahane, रेणुका शहाणे
फिल्म हम आपके हैं कौन में नजर आ चुकी हीरोइन रेणुका शहाणे ने कई सुपरहिट मूवीस में काम किया है। इन्होंने आशुतोष राणा के साथ साल 2001 में शादी की थी।
आशुतोष राणा ने दुश्मन, संघर्ष और बादल जैसी कई फिल्मों में विलेन का रोल अदा किया है। आशुतोष को सबसे ज्यादा पहचान उनके संघर्ष फिल्म में शानदार अभिनय के लिए मिली थी।
Danny Denzongpa, डैनी डेंजोंगप्पा
डैनी डेंजोंगप्पा 90 के दशक के सबसे मशहूर खलनायकों में से एक है। डैनी ने सिक्किम की राजकुमारी गावा डेंजोंगप्पा से शादी की थी।
Kay Kay Menon के के मेनन
के के मेनन का पूरा नाम कृष्ण कुमार मैनन उन्होंने भारतीय अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से शादी की है। Bollywood की कई सारी मूवीस में विलन के रोल निभाए हैं।
Swaroop Sampat, स्वरूप संपत
मिस इंडिया स्वरूप संपत ने भी बॉलीवुड के जाने-माने विलन परेश रावल के साथ शादी की थी और आज उनके दो बेटे भी है।
इनमें से आपका पसंदीदा विलेन कौन सा है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए।
इसे भी पढ़ें:- China के खिलाफ रूस ने बोला कि भारत को हरा ने वाला कोई पैदा नहीं हुआ Click Here
इसे भी पढ़ें:- 8 TV Actress Won’t Get Married Hero Click Here