काबुल एयरपोर्ट के पास होने वाले बम ब्लास्ट में कितने लोगों की मौत हुई!
bomb blast by taliban
कल अफगानिस्तान में काबुल में एयरपोर्ट के पास हुए सीरियल बम ब्लास्ट धमाका मैं कल बताया जा रहा था कि वहां केवल 11 लोगों की मौत हुई है लेकिन अब कुछ अफगानिस्तान के रिपोर्टरों के मुताबिक जब हॉस्पिटल में पता लगाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि उस बम ब्लास्ट में लगभग 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और बहुत से लोग घायल भी हैं!
बम ब्लास्ट के नतीजे. Disasters of bomb blast
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के पास हजार से ज्यादा लोग आस लगाए बैठे थे कि वह कैसे भी आतंकवादी ओ से बचें और अपने देश लौट जाएं और अफगानी नागरिक भी वहां से देश छोड़कर भागने के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर काबुल एयरपोर्ट के पास इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐसा कुछ होगा यह किसी को भी अंदाजा नहीं था तालिबानी आतंकियों ने जो सीरियल बम ब्लास्ट किया उसके नतीजे लोग डरे हुए हैं!
यह बम ब्लास्ट अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास तालिबान आतंकियों द्वारा किया गया था! जिसमें बहुत से लोग घायल हैं, और 90 लोगों की मौत हुई है! इस बम ब्लास्ट के बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है! लोग घबराए हुए हैं, और लोग बेचैन भी हैं, कि वह कैसे देश छोड़ दें! और अन्य देश के नागरिक चाहते हैं! कि वह अफगानिस्तान छोड़कर अपने देश जल्द से जल्द पहुंच जाएं! ताकि उनकी जान बच जाए!
सभी देश के सरकार का क्या कहना है! On bomb blast
इस बम ब्लास्ट को लेकर सभी देश के सरकार और अमेरिकी नागरिक और अन्य देश के नागरिक भी घबराए हुए हैं! अमेरिकी सरकार का कहना था! कि अमेरिकी नागरिक एयरपोर्ट के पास ना जाए! वे जानते थे! कि आई एस आई संगठन और तालिबानी आतंकी ऐसा कुछ घटना कर सकते हैं! उन्हें पहले ही अंदाजा था!
काबुल में आतंकवादियों द्वारा किए गए सीरियल बम ब्लास्ट बम ब्लास्ट से पूरे अफगानिस्तान के नागरिक और अफगानिस्तान में रहने वाले विदेशी नागरिक घबराए हुए हैं! और अन्य देश के सरकार भी बहुत नाराज हैं इसी बीच हमें एक बड़ी खबर मिल रही है! कि इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक कड़ी बयान दी है! उन्होंने कहा है कि,
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने क्या कहा!
जो अमेरिकी सैनिकों ने हमारे देश के लिए जान गवाई है! वह हमारे देश के हीरो थे! वैसे हीरो जिन्होंने दूसरे की जान बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी! यह लोग अमेरिका की रीड की तरह है! इनके लिए हमारे दिल में बहुत पीड़ा है! इन नायकों के परिवार के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है! जिन लोगों ने भी यह हमला किया है! उन्हें हम माफ नहीं करेंगे नहीं से कभी भूलेंगे और उनको ढूंढ कर इसकी सजा देंगे! खुफिया एजेंसी के सामने खबर मिली थी! कि आईएसआई और तालिबान को कई आतंकी जेल से रिहा होकर ऐसे हम लोग की साजिश रच रहे हैं!
हमें पता था कि अफगानिस्तान में हमारा मिशन बेहद खतरनाक हैं! लेकिन यह करना जरूरी था इसलिए हमने उसे जारी रखा! हम डरने वाले नहीं, लोगों को अफगानिस्तान से निकालने का हमारा अभियान जारी रहेगा! मैंने अपनी कमांडो को निर्देश दिया है! कि आई एस आई के अकाया और उनके ठिकानों पर हमला करें! हम अपनी तय की हुई जगह और समय पर उन आतंकवादियों को जवाब देंगे! जिन्होंने हमारे देश के वीर सैनिकों की जान ली है!
आतंक और मानवता के बीच के लड़ाई में अमेरिका का बहुत बड़ा इतिहास है!