400 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 4 साल की बच्ची रेस्क्यू ऑपरेशन जारी!

‌मौत के मुंह से निकल कर दुनिया में फिर से कदम रखने वाली सीमा जिसके हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी ।

child fight to death

400 फीट गहरे बोरवेल में लगभग 150 फीट गहराई पर बच्ची की हलचल सुनने की खबर मिली है! एसडीआरएफ की टीम ने कैमरे के जरिए बच्ची की हलचल को देखा है!

मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई !child fight to death

बच्ची सोमवार की शाम बोरवेल में गिर गई बोरवेल में बच्ची के गिरने की खबर के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है! टीम ने बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया! मिली जानकारी के मुताबिक घटना जोधपुर के मौलाना गांव की है बोरवेल में गिरने वाली बच्ची किसान पुनाराम जाट की 4 वर्षीय बेटी सीमा ह! जो खेलते – खेलते अचानक बोरवेल में गिर गई!

400 फीट गहरे बोरवेल में लगभग डेढ़ सौ फीट गहराई पर बच्चे की हलचल होने की खबर मिली है! एसडीआरएफ की टीम ने कैमरे के जरिए बच्चे की हलचल को देखा है! साथ ही गैस सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन बच्ची तक पहुंचाई जा रही है बच्ची को बचाने के प्रयास जारी हैं!

राजपुरोहित जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट पूरी घटना पर नजर बनाए हुए ! और पल-पल की खबर ले रहे हैं यह रेस्क्यू ऑपरेशन एसडीआरएफ कमांडर विक्रम चौहान के नेतृत्व में चल रहा है!

4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान बच्ची गुम हो गई !child fight to death

मिली जानकारी के मुताबिक 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी! इसी दौरान बच्ची गुम हो गई बच्ची के गुम होने के बाद काफी देर तक परिजनों ने इधर-उधर तलाश की , लेकिन जब बाद में परिजनों को पता चला की बच्ची बोरवेल में गिर गई है! तो उन्होंने खेड़ापा पुलिस को सूचना दी जिस पर खेड़ापा थाना अधिकारी केसाराम बता मैं पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे! और बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दीया! तथा बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर मैं लाना सहित आसपास के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भी मौके पर जमा होने लगी है!

एक छोटी सी गलती का बहुत बड़ा खामियाजा!child fight to death

बताया जा रहा है कि करीब 400 फीट गहरे बोरवेल में पंपसेट खराब होने पर हाल ही पंपसेट को बाहर निकाला गया था! लेकिन परिजन इस पर ढक्कन लगाना भूल गए थे! जबकि बोरवेल के आसपास घास काफी मात्रा में लगी थी! वह खेलते – खेलते शायद घास में बोरवेल के गड्ढे को देख नहीं पाई! और वह बोरवेल में गिर गई वहीं पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी आदि समय पर बुला ली थी! और एनडीआरएफ की टीम भी मैं लाना पहुंच रही है! सुरंग खोदी जा रही है! ताकि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके !

You want to know about rakshabandhan

CLICK HERE

You want to know about technology information

CLICK HERE

Scroll to Top