Face Pack For Glowing Skin दमकती त्वचा के लिए फेस पैक सर्दियों में चेहरा काला नहीं बल्कि चमकेगी।

 

सर्दियों में त्वचा काली पड़ जाती है, रूखी सूखी बेजान हो जाती है।

त्वचा काली ना पड़े रूखी ना रहे उसके लिए कुछ face pack.

1. बेसन का पैक (Besan pack)

Herbal Face Packs That Benefit
Image Source:india.com/@Herbal Face Packs That Benefit

1 चम्मच बेसन चुटकी भर हल्दी 1/2 चम्मच शहद थोड़ा कच्चा दूध और 4 बूंद कोई फेस ऑयल इन सब को एक साथ मिला ले ओर इसे अपने चेहरे पर लगाएं

15 मिनट लगा रहने दे और गुनगुने पानी से धो ले इस पैक से चेहरा काला नहीं पड़ेगा।

2 . गुलाब जल पैक (Rose water pack)

Rose water face pack
Image Source:vectorstock.com/@Rose water face pack

1 चम्मच शहद गुलाब जल में मीलाए और इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सुखने दे और पानी से धो लें इस पैक को रोज़ाना इस्तेमाल करें इससे आपके चेहरे की चमक बरकरार रहेगी।

3. अंडा और दूध का फेस पैक (Egg and milk face pack)

Egg and milk White Face Masks
Image Source:georgianac.com/@Egg and milk White Face Masks

1 अंडा और 1 चम्मच दुध 1 चम्मच सुजी इन सब को मीला और चेहरे पर लगाएं और सुखने दे फीर वो ले इससे आपके चेहरे पर गजब का नीकाल आएगा इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।

4. चावल के आटे का पैक (Rice flour pack)

Skin Whitening Rice Flour Face Pack
Image Source:beautyremediesonline.com/@Skin Whitening Rice Flour Face Pack

1 चम्मच चावल का आटा 1 चम्मच शहद और दही मिलाकर एक paste बना लें और उस paste को चेहरे पर लगाएं

10 मिनट तक रहने दें फिर normal पानी से धो लें , फिर चेहरे पर कोई भी ste moisturizer लगाएं इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें पुरी सर्दियों में त्वचा नीखरी रहेगी।

5. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (Multani mitti face pack)

MULTANI MITTI FACIAL PACKS
Image Source:abestfashion.com/@MULTANI MITTI FACIAL PACKS

1 चम्मच दुध 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी कुछ बुंद बदाम का तेल चुटकी भर हल्दी पाउडर और सभी मिश्रण को मिला लें।

अब इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं 10 मिनट तक रहने दे फीर वो ले इससे आपकी skin soft और मुलायम रहेगी इस face pack को आप रोज use कर सकते हैं।

5. केले का फेस पैक (Banana face pack)

केले के फेस मास्क
Image Courtesy:youtube.com/@केले के फेस मास्क

एक केला लें और उसे अच्छे से mashe कर लें 1/2 चम्मच कच्चा दूध और ऐलोवैरा जेल कुछ बुंद नारियल का तेल इन सभी mixture को mix कर लें और चेहरे पर लगाएं 20 मिनट तक रहने दें फिर नोर्मल पानी से धो लें यह pack anti aging का काम करता है।

6. चंदन केसर पैक (Chandan Kesar Pack)

Face Pack For Glowing Skin
Image Source:patrika.com/@Face Pack For Glowing Skin

1 चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ा सा केसर 1 चम्मच कच्चा दूध कुछ बुंद बदाम का तेल चुटकी भर हल्दी इन सब को mix करें और चेहरे पर लगाएं 15 मिनट तक रहने दें फिर नोर्मल पानी से धो लें अगर इस pack को हर दो दिन पर लगाएं तो 1 से 2 shade skin को lighter भी करेगा।

इसे भी पढ़ें:- Bollywood में सबसे ज्यादा हिट फिल्में किस ने दी Click Here

इसे भी पढ़ें:- Skincare: बेसन से बेहतरीन नहीं कोई साबुन और क्रीम, चेहरे पर लगाते ही दूर होंगी ये 4 परेशानियां Click Here

Scroll to Top