बाल हमारी खूबसूरती को और ज्यादा बड़ा देती है! आज कल की लाइफ स्ट्याल की वजह से ना सिर्फ हमारी सेहत पर बल्कि हमारे बालों पर भी बुरा असर होता है!
जिस के कारण बालों का झड़ना, दो मुहे बाल , समय से पहले ही बालों का सफेद होना और बालों की ग्रोथ ना होना!
इस वजह से हम अपने बालों पर कई तरह के शांपू ,कंडीशनर और ना जाने कितने तरह के Hair oil तेल का उपयोग करते है!
समझ नहीं आता क्या ट्राय करे क्या ना करे इस चक्कर में को बचे कूचे बाल होते है वो भी खत्म!
इस लिए घर पर ही कम खर्च में अपनी पसंद का तेल बनाए और ट्राय करे!0
एलोवेरा के फायदे : एलोवेरा बालों को कंडीशन करता है और इसमें नेचरल तत्व होते है जो बालों को हाइड्रेट रखता है ।
इससे बाल मुलायम, चमकदार और घना बनाता है। बालों को टूटने से भी रोकता है ।
एलोवेरा तेल Aloe vera oil
सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को धो ले और उसे चाकू की सहायता से काट ले या उसे छिल कर एलोवेरा जेल निकाल ले।
अब कोई भी तेल जो आपको सूट करे या पसंद हो उस तेल में एलोवेरा जेल या टुकड़े डाल दे ।
गैस पर कड़ाई रखे और उसमे उन दोनों मिश्रण को डाल दे और बहुत ही कम आच पर तेल को पकने दें ।
जब एलोवेरा का रंग बदल जाए तो ,तेल को ठंडा करके छान ले । अब इस तेल को आप किसी खाली बोतल में रख ले , ये Hair oil कभी खराब नहीं होगा ।
तेल लगाने का तरीका :
तेल को उंगलियों की मदद से बालों कि जड़ से लेकर ऐंड तक लगाए, ओवर नाइट रहने दे अगली सुबह शामपू से धो ले ।
आप फिल करेंगे कि आपके बाल बहुत मुलायम ,सिल्की हो गए है ,जिससे काम उलझेंगे और कम टूटेंगे ।
ऑनियन के फायदे : प्याज के अंदर सल्फेट होता है , जिससे बालों कि झड़ने से रोकता है और तो और स्कल्प इंफेक्शन से भी बचाता है ।
प्याज के अंदर विटामिन ए, बी, सी, होने के कारण बालों का झड़ना कम होता है , बालों को बढ़ने में मदद मिलती है ।
Onion oil.
ये तेल सिर्फ एक दिन के लिए है! एक लाल रंग का प्याज ले और उसे टुकड़ों में काट ले या ग्रेटर से ग्रेट कर ले! अब उसका जूस निकाल ले! और जितना चम्मच प्याज का जूस लिया इतना ही चम्मच नारियल का तेल ले!
दोनों को अच्छे से मिक्स कर ले , नारियल का तेल हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है!
तेल लगाने का तरीका :
उंगलियों की मदद से बालों के सकल्प पर लगाए और कम से कम दो मिनट तक मसाज करे! ओवर नाइट रहने दे और अगली सुबह शामपु से धो ले!
हफ्ते में दो या तीन बार इस रेमेडी को ट्राय करें और फर्क खुद महसूस करे!
कडी पत्ते के फायदे!
.1कड़ी पत्ते में एंटी ऑक्सीडेंट होते है! जिससे बालों के रूखे पं को कम करने में मदद करता है!
2कड़ी पत्ते में अमीनो एसिड और बिटा केरोटीन बड़ी मात्रा में पाया जाता है! कडी पत्ते का ये गुण पतले और झड़ते बालों के लिए संजीवनी बूटी का काम करता है!
3कडी पत्ते में एंटी फंगल और एंटी बैक्टिरियल बड़ी मात्रा में पाया जाता है! जिसकी वजह से स्किन रिलेटेड प्रोब्लेम से भी बचाता है!
कडी पत्ते का तेल :
एक कप कडी पत्ते को धो कर अच्छे से सुखाले! और मिक्सी में कोकोनट ऑयल डाल कर पीस ले! पिस्ते समय पानी ना डाले बस ऑयल डाल कर पीसे और पेस्ट बना ले!
एक कड़ाई में 3/4 कप नारियल का तेल डाले और कडी पत्ते का पेस्ट डालकर मिक्स कर ले!
अब गैस को लो फ्लेम रखे और 15/20 मिनट तक पकाए बस काला ना होने दे! हल्का ग्रीन रहे तब ही गैस बन कर दे!
अब कॉटन के कपड़े लेकर ऑयल को छान ले और एक बोतल में स्टोर कर के रख ले!
लगने का तरीका :
रात को सोने से पहले बालों में लगा ले! और हल्के हांतो से मसाज करे , अगली सुबह धो ले इस ऑयल को स्किन पर भी लगा सकते हैं!
इसे भी पढ़ें:- Aao karein thodi cheeni kum! माइक्रोमैक्स ने 3 नवंबर को! Click Here
इसे भी पढ़ें:- सेहत के बारे में जानने के लिए Click Here