Krishna janmashtami कृष्णा जन्माष्टमी कैसे मनाया जाता है?

आप सभी को 2021 में 30 अगस्त के कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Krishna janmashtami to all

इस साल जन्माष्टमी पर द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है!

श्री कृष्ण का जन्म भादो कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था!

इस साल जन्माष्टमी सोमवार 30 अगस्त को मनाई जाएगी!

जन्माष्टमी का दिन बहुत शुभ होता है और माना जाता है जो भी सच्चे इंसान की पूजा-अर्चना करता हूं कि सभी मनोकामना पूर्ण होती है!

जन्माष्टमी के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है !

इस दिन कुछ नियम होते हैं जन का सख्ती से पालन करना चाहिए!

इस दिन भगवान श्री कृष्ण के पीठ के दर्शन नहीं करना चाहिए!

क्योंकि इससे हमारे पुण्य कर्म का प्रभाव कम होता है
इसके पीछे एक पौराणिक कथा है?
कृष्ण भगवान की हमेशा दुख की औषधि दर्शन करें!

इस दिन जो भक्तजन व्रत रखते हैं उसे रात के 12:00 बजे से पहले व्रत नहीं बोलना चाहिए!

वक्त से पहले व्रत खोलने से आपकी तपस्या अधूरी रह जाती है!

जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी तुलसी के पत्ते ना तोड़े माना जाता है श्री कृष्ण विष्णु भगवान को तुलसी अत्यधिक प्रिय है! इसलिए उस दिन तुलसी नहीं तोड़ना चाहिए!

जो लोग इस दिन व्रत नहीं रखते हैं! उन्हें भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए! इस दिन एकादशी हो या जन्माष्टमी उस दिन चावल और जोर से बनी चीज से परहेज करें!

कृष्णा जन्माष्टमी के दिन क्या भोजन नहीं करना चाहिए? Krishna janmashtami special

जन्माष्टमी के दिन लहसुन प्याज अन्य तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए!
इस दिन भूलकर भी गाया किसी अन्य पशुओं पर अत्याचार ना करें!

कृष्ण भगवान बचपन में गायों के साथ खेलते थे उन्हें अत्यधिक प्रिय है !

जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी किसी का अनादर ना करें भगवान श्री कृष्ण के लिए अमीर या गरीब सभी भक्तों एक समान है!

हो सके तो इस दिन पेड़ो को ना काटे बल्कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं क्योंकि कृष्ण भगवान हर चीज में बसते हैं!

इस दिन पूरे परिवार को ब्रह्माचार्य का पालन करना जरूरी होता है! पूरे पवित्र तन मन से जो व्रत करें या ना करें उन्हें भी इस नियम का पालन करना चाहिए!

Technology information

Krishna janmashtami special songs

more interesting story news Click Here

Scroll to Top