मेरी मां,♥️♥️♥️♥️

Meri maa

मा तू कितनी अच्छी है कितनी प्यारी है इस दुनिया में तू सबसे न्यारी है,♥️♥️अगर मुझे भुक़ लगे तो मुझसे पहले मां को पता चल जाता है।क्या किसी और में है ये जादू ,मुझे चोट लगे तो मुझसे ज्यादा मा को दर्द होता है ,,,जब नींद में मेरी चादर हट जाए तो मां बार बार अपनी नींद खराब करके मुझे चादर ओडाती है 😴😴ताकि में चेन कि नींद सो सकू।,,,,,

मां का प्यार !

स्कूल जाना मुझे होता है,लेकिन मुझसे ज्यादा मेरी मां को चिंता लगी रहती हैं कि में टाइम पे स्कूल पोहचू ,पापा को तो बस रेडी होकर ऑफिस पोहोचना होता है लेकिन पापा को टाइम पे रेडी करने के पीछे तो मेरी मां की ही मेहनत होती है ,हर हफ्ते सन्डे आता है ,हम बोहोत खुश होते हैं आज स्कूल ओर ऑफिस की छुट्टी है लेकिन उस दिन मा का काम दुगना होजता है ।,,,हमको तो हफ़्ते में ओर त्योहारों में छुट्टी मिल जाती है ,,,लेकिन साल का कोई भी दिन ऐसा होगा जिस दिन मां को अपने काम से छुट्टी मिले,,शायद नहीं लेकिन फिर भी मां कभी हमसे शिकायत नहीं करती ।वो कभी हमें ये महसूस नहीं होने देती की वो थकती भी है।,,,,

मां का कुर्बान !

मा को अपने लिए कोई इच्छा नहीं होती, आंखे उसकी होती हैं !लेकिन सपने हमारे लिए देखती है !,हमारे सपने को पूरा करने के लिए हमसे ज्यादा तो मा की मेहनत होती है! ,बुरा वक्त तो सब पर आता है तब कोई साथ नहीं देता लेकिन! ,,मा उस बुरे वक़्त को भी बदल देती है,सबसे बड़ी बात ये कभी भूलनी नहीं चाहिए! ,बीवी ना हो तो दूसरी आ जाएगी, बच्चें ना हो तो फिर हो जाएंगे! 😭😭😭लेकिन मां गई तो फिर नहीं मिलती! चाहे किसी में भी धूंडो मां के जैसा प्यार करने वाला कोई दूसरा नहीं होता! उसके जैसी चिंता करने वाला कोई दूसरा नहीं होता! किसी भी रिश्ते में मा से बढ़कर कोई कोई रिश्ता नहीं होता!

क्या सांस की ! मां की रूप !

लड़की जब ससुराल जाती है, तब वो ये सोचती है! कि उसे सास के रूप में मा मिल गई लेकिन ये सिर्फ उसका भ्रम होता है! ,सास सिर्फ सास होती है मा कभी नहीं बनती! क्युकी मां तो बस मा है यार उसके जैसा कोई दूसरा तो हो ही नहीं सकता !♥️♥️♥️तू ही खुदा तू मेरा संसार खुद से भी ज्यादा मा तुझे करती हूं प्यार! ,,💛💛I Love you Meri Maa💛💛💛💛I Miss You 🥺🥺!

Meri maa

Latest funny viral English jokes – Redaam.in

https://youtu.be/m6gFoKMPn6E

Recent Posts

Social Media

Advertisement