भारत के सबसे अमीर घराने की बहू Nita Ambani अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। सोशल मीडिया में उनकी साड़ी से लेकर तक चाय के खूब चर्चे हुए हैं।
लेकिन क्या आपको पता है। की आज के समय में भारत के सबसे अमीर और शक्तिशाली महिला के रूप में जाने जाने वाली Nita Ambani शादी से पहले मात्र ₹800 की नौकरी करती थी।
इससे भी अधिक दिलचस्प है मुकेश अंबानी और नीता के रिश्ते की कहानी दरअसल जब धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी नीता के लिए पहुंचा तो सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद नेता ने इसके लिए एक बड़ी शर्त रख ली।
दरअसल रिलायंस इंडस्ट्री के संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने खुद ही नीता को एक समारोह में देख कर अपने बहू बनाने की सूची, असल में हुआ यह था कि नीता के पिता बिरला ग्रुप में काम करते थे।
इसी दौरान बिरला परिवार में एक आयोजन हुआ था जिसमें नीता ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी थी। नीता की प्रस्तुति को देख धीरूभाई अंबानी नीता से प्रभावित हुए।
तब उन्होंने नीता को अपनी बहू बनाने का मन बना लिया। और कार्यक्रम के आयोजनों से नीता का पता और फोन नंबर मालूम करके संपर्क किया।
धीरूभाई अंबानी को नीता से संपर्क करने का वाक्य भी बहुत ही दिलचस्प है। जिसके बारे में Nita Ambani ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
दरअसल जब धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर पर बात करने के लिए फोन किया तो वह कॉल खुद नीता ने उठाया था और जब सामने से यह कहा गया धीरूभाई अंबानी बोल रहा है तो नीता को यकीन ही नहीं हुआ।
नीता को लगा कि कोई मजाक कर रहा है तो नीता ने यह कह दिया कि मैं एलिजाबेथ टेलर बोल रही हूं फिर फोन काट दिया।
लेकिन उसके बाद जब धीरूभाई अंबानी ने फिर फोन किया तो इस बार नीता के पिता ने फोन उठाया और वे धीरूभाई अंबानी की आवाज पहचान गए।
पूरी बात जानने के बाद नीता के पिता ने उनसे कहा कि वे धीरूभाई अंबानी से जाकर मिले और फिर पिता के थोड़े मनाए जाने के बाद नीता धीरूभाई अंबानी से मिलने के लिए तैयार हो गई।
नीता धीरू भाई से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने नीता से खाना बनाने उनकी आदत तो शिक्षा सहित कई चीजों के बारे में पूछा। इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता को अपने घर आने का न्योता दिया।
साथ ही धीरुभाई ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि वे उन्हें मुकेश की पत्नी के रूप में देख रहे हैं। धीरुभाई के प्रस्ताव के बारे में अपने परिवार के साथ चर्चा करने के बाद नीता धीरूभाई के घर गई।
जब नीता वहां पहुंची तो मुकेश ने घर का दरवाजा खोला। मुकेश नीता को देखकर ही पहचान गए क्योंकि धीरुभाई लगातार नीता के बारे में उनसे बात कर रहे थे।
फिर वहां मुकेश और नीता की एक दूसरे से बातचीत हुई और आगे भी मिलने का कार्यक्रम तय हुआ। कुछ ही दिनों में दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।
लेकिन जब मुकेश अंबानी ने Nita Ambani के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो नीता ने भी एक शर्त रखी और वह शर्त यह थी
कि वह शादी करके देश के सबसे अमीर घराने की बहू बनने के बाद भी एक सामान्य जीवन जीना चाहती थी साथ ही वर्तमान नौकरी करना चाहती थी
दरअसल नीता उस समय स्कूल के बच्चों को पढ़ाती थी। जहां उनको ₹800 मिलते थे और नीता वो नौकरी किसी भी शर्त पर छोड़ना नहीं चाहती थी। क्योंकि उनको बच्चों को पढ़ाने का बहुत शौक था।
जिसके कारण उन्होंने मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद भी स्कूल में जॉब करने की शर्त रखी थी। हालांकि नीता की इस अजीब सी शर्त पर मुकेश भी राजी हो गए
उन्हें पढ़ाने की परमिशन दे दी। इस शर्त के साथ मुकेश और नीता अंबानी का रिश्ता मुकम्मल हुआ।
इसे भी पढ़ें:- दैनिक राशिफल पढे कैसा है आज का दिन Click Hera
इसे भी पढ़ें:- नीता अंबानी की पढाईए Click Here