The richest player in the world of sports! खेल के दुनिया में सबसे अमीर खिलाड़ी!

The richest player in the world of sports!

हमारे बड़े अक्षर हमें बोलते हैं कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब।

लेकिन अब इन मिसालों की कोई वैल्यू नहीं रही लेकिन भारत में अभी इसका उदाहरण दिया जाता है।

अब भारत में भी मां बाप अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वो इसलिए कि खेल की दुनिया में सिर्फ नाम ही अच्छा नहीं बल्कि दाम भी बहुत अच्छा मिलता है।

यह है कुछ खेल के ऐसे खिलाड़ी जिनकी कमाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Floyd Mayweather (फ्लोएड मैवेदर)

हाल ही में फॉर्ब्स की तरफ से अमेरिका के 100 सबसे Richest Player की सूची में फ्लोएड मेवैदर अमेरिका के जाने-माने मुक्केबाज का नाम एक बार फिर से पहले पायदान पर आया है!

35 साल के फ्लॉयड मेवेदर 10.5 करोड डॉलर यानी कि 7 अरब रुपए की कमाई के साथ अव्वल नंबर पर है!

Cristiano Ronaldo (क्रिस्टियानो रोनाल्डो)

पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फुटबॉल के मैदान का बाजीगर कहा जाता है!

कमाई के मामले में क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दूसरे सबसे अमीर खिलाड़ी है जिनकी सालाना कमाई 8 करोड़ डॉलर है!

LeBron James (लेब्रोन जेम्स)

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सबसे बड़े बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स फॉर्ब्स की 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में सबसे अमीर खिलाड़ियों में तीसरे सबसे अमीर खिलाड़ी है!

लेब्रोन जेम्स विज्ञापनों और प्रति मैच से हर साल कुल 7.23 करोड डॉलर की कमाई करते हैं!

Lionel Messi (लियोनेल मेसी)

अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी, फॉर्ब्स सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में 6.47 करोड़ की सालाना कमाई से चौथे नंबर पर हैं!

Kobe bryant (कोबे ब्रायंट)

अमेरिका के एक और बास्केटबाल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट, 6.15 करोड़ डॉलर की सालाना कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं!

कोबी ब्रायंट की 3 करोड़ डॉलर की कमाई सिर्फ विज्ञापनों से ही हो जाती है, लेकिन अफसोस की बात है

कि वह इसी साल एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी बेटी के साथ मौत के शिकार हो गए!

Tiger Woods (टाइगर वुड्स)

कवि दुनिया के सबसे अमीर गोल्फ के खिलाड़ी 6.15 करो डॉलर की सालाना कमाई के साथ फॉर्ब्स की सूची में छठे नंबर पर हैं,

इतना ही नहीं टाइगर वुड्स साल 2001 से लेकर 11 तक दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी थे!

Rojer Federal (रोजगर फ़ेडरल)

स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी और 17 बार ग्रैंड स्लैम जीतू के रोजर फेडरर 5.62 करो डॉलर की सालाना कमाई के साथ सातवें पायदान पर है!

Phil Mickelson (फिल् मिकेलसन)

एक और गोल्फ खिलाड़ी फिल् मिकेलसन 5.32 करोड़ डॉलर की सालाना कमाई के साथ आठवें नंबर पर हैं!

पिछले साल पहली बार फिल् मिकेलसन ने ब्रिटिश ओपन जीत कर उन्होंने एक बहुमूल्य स्पॉन्सर अपने लिए जुटाने मैं कामयाब हो गई!

Rafel Nadal (राफेल नडाल)

स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल 4.45 करोड़ डॉलर की सालाना कमाई के साथ दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में नौवें स्थान पर हैं!

Matt Ryan (मैट रयान)

अमेरिकन फुटबॉल के धांसू खिलाड़ी मैट रयान की सालाना कमाई 4.38 करोड़ों डॉलर से फॉर्ब्स की सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में दसवें नंबर पर हैं!

Virat Kohli विराट कोहली

वही अगर आप विराट कोहली के बारे मे सोच रहे है तो आपको बता दे कि वो दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर है, फिर भी वह Lionel Messi से 5 गुना कम पैसा कमाते है!

बॉलीवुड के धमाकेदार न्यूज़ के लिए क्लिक करिये

Technology information के बारे में जाने

Scroll to Top