Top 10 Indian brand जो आज भी दुनिया पर राज करते हैं।

दोस्तों जब कभी बात आती है खरीदारी की हमारी नजर बड़े-बड़े फॉरेन ब्रांड्स पर चली जाती है। लेकिन दोस्तों अब वक्त है ठहरने का क्योंकि माना कि फॉरेन ब्रांड्स सालों से दुनिया भर में अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि भारत के brand में दम नहीं।

बल्कि हम तो यह कहेंगे कि आज के टाइम में भारत के कुछ ब्रांड्स ऐसे भी हैं। जो कि दुनिया भर में अपना परचम लहराए हुए हैं। हम आज आपको भारत के टॉप 10 brand के बारे में बताएंगे जो पूरी दुनिया में फेमस है।

तो दोस्तों हमारे इस लिस्ट में सबसे पहला ब्रांड है।

1) Peter England

जैसा कि हमें पता है। के पीटर इंग्लैंड का नाम सुनते ही आपके दिमाग में फौरन ब्रांड की छवि आ जाती होगी। लेकिन हम आपको बता दें कि यह ब्रांड आदित्य बिरला ग्रुप में जब से एक्वायर किया है।

तब से इसने दुनिया भर की मार्केट में अपने शानदार छाप छोड़ी है। और अब यह पूरी तरह से एक भारतीय brand है।

दोस्तों इस ब्रांड ने यह साबित किया है किस तरह से हम देसी चीजों में विदेशी टायर लगाकर एक स्मार्ट मार्केटिंग स्ट्रेटर्जी को अपनाते हुए आसमान की बुलंदियों को छू सकते हैं

दरअसल पीटर इंग्लैंड मेंसवेयर फैशन ब्रांड इस समय दुनिया भर के 300 से भी ज्यादा शहरों में तहलका मचाए हुए हैं और इस ब्रांड का कस्टमर बेस 4 बिलियन से भी ज्यादा है

इससे आप यह अंदाजा तो लगा ही सकते हैं दुनिया भर में या कितना पॉपुलर है।

2) Cafe Coffee Day

जब तक हम कैसे कॉफी डे को अपने लिस्ट में शामिल नहीं करते तब तक यह हमारे लिस्ट पूरी नहीं होती क्योंकि यह वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर कॉफी चेंस में से एक है। जी हां सीसीडी भी एक भारतीय brand है।

जिसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में स्थित है‌। और दोस्तों बात की जाए सीसीडी के आउटलेट्स की पूरी दुनिया में लगभग 1600 आउटलेट्स मौजूद है।

दोस्तों कैसे कॉफी डे ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, इजिप्ट, नेपाल और चेक रिपब्लिक जैसे कई सारे देशों में अपने शानदार कॉफी का स्वाद लोगों को चखाता है।

3) TATA Group

दरअसल भारत में रहते हुए टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को भला को नहीं जानता होगा क्योंकि यह एक ऐसी प्राइवेट कंपनी है। जिसने हर फील्ड में अपना हाथ आजमाया है

फिर चाहे वह ऑटोमोबाइल, स्टील, रियल स्टेट, या फिर केमिकल और दोस्तों इस कंपनी ने ना सिर्फ इंडियन कंज्यूमर्स को समझा है।

बल्कि ग्लोबली भी अपने काम को पूरी तरह से एक्सपेंड कर दिया और इसी वजह से ही आज टाटा ग्रुप का नाम पूरी दुनिया में मशहूर है।

हालांकि इसके फाउंडर तो जमशेदजी टाटा है लेकिन रतन टाटा के नेतृत्व में इस कंपनी ने कई सारी तारीख की सीढ़ियां चढ़ी

दोस्तों टाइटन घड़ी का नाम भी आप लोगों ने तो सुना ही होगा पर हम आपको बता दें वह भी टाटा ग्रुप का ही एक पार्ट है जिसे सबसे शानदार घड़ियों के ब्रांड में शामिल किया जाता है।

4) Old Monk Fan Club

दरअसल जब बात आती है रम की तो जुबान पर सबसे पहला नाम आता है। ओल्ड मांग का ही आता है। 60 साल पुराने रम के ब्रांड ने दुनिया भर के मार्केट में अपना कब्जा जमा रखा है।

दोस्तों केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रंग के मामले में ज्यादातर लोगों की सबसे पहली पसंद ओल्ड मोंक ही है और दोस्तों भारत में बनने वाली शराब की सबसे खास बात यह है।

इसे कभी भी ज्यादा एडवर्टाइजमेंट की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे पीने वाले लोग इसका खुद ही एडवर्टाइजमेंट कर देते हैं। और इसी वजह से ओल्ड मांग लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

5) Jaguar

दरअसल जब भी भारत के लोग इस कार ब्रांड का नाम अपने कानों से सुनते हैं तो फिर ऐसा लगता है। कि यह कोई विदेशी ब्रांड होगा लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी।

कि यह ब्रांड टाटा मोटर्स के अंडर आता है जिसकी कई साल पहले ही टाटा ग्रुप ने फोर्ड कंपनी से एक्वायर कर लिया था। और तब से लेकर अब तक किया कार ब्रांड दुनियाभर के कार लवर्स के बीच में अपनी एक खास जगह बनाएं हुआ है।

6) Royal Enfield

दरअसल बुलट को पसंद करने वाले लोग कहते हैं। की बाइक हो तो बुलेट जैसा और यही वजह है

कि यह बाइक रोड से ज्यादा लोगों के दिलों पर राज करता है। और दोस्तों इस ब्रांड को भी भारत के Eicher मोटर्स ने एक्वायर कर लिया था।

जिसके बाद से ही यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक्स के लिस्ट में आ गया हालांकि जब इसे भारत में खरीद कर लाया गया था। तब इसकी हालत बहुत ही खस्ता थी।

लेकिन भारतीय लोगों की मेहनत और इंटेलिजेंस ने इसे वन ऑफ द बेस्ट मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर बना दिया।

7) MRF

दरअसल एमआरएफ इंडिया की सबसे बड़ी टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी तो है ही लेकिन साथ ही साथ यह दुनिया भर के कंपनीज में भी टॉप 15 में आती है।

दोस्तों चेन्नई बेस्ट या ब्रांड पूरी दुनिया में ही अपने लाजवाब क्वालिटी के लिए छाया हुआ है।

8) Thums Up

दरअसल इस इंडियन कोला ब्रांड को हम कैसे भूल सकते हैं। क्योंकि इस ब्रांड ने नाही सिर्फ भारत के लोगों को बल्कि पूरी दुनिया के ही लोगों को अपने टेस्ट का दीवाना बनाया।

इस ब्रांड को 1977 में भारतीय ब्रांड के तार पर लाया गया था। लेकिन इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखकर कोका कोला ने इसका अच्छा खासा पैसा चुका कर इसे एक्वायर कर लिया।

9) Louis Philippe

दरअसल आदित्य बिरला ग्रुप के मधुरा फैशन लाइवस्टाइल द्वारा एक्वायर की गई इस गारमेंट ब्रांड को किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है।

क्योंकि दोस्तों लुइस फिलिप ने एक भारतीय ब्रांड होते हुए भी दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है और वर्ल्ड में इसके कैजुअल क्लॉथस बहुत पसंद आते हैं।

10) LAKMÉ

अब दोस्तों यहां पर भी बहुत सारे लोग यह सोचते थे कि लैक्मे एक विदेशी ब्रांड है।

लेकिन कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स के लिए सबसे ज्यादा फेमस लैक्मे में भारत में नंबर वन होने के साथ-साथ 70 से भी ज्यादा देशों में राज करता है

और दोस्तों इन आंकड़ों से शुद्ध भारतीय brand यानी कि लैक्मे कॉस्मेटिक्स की लोकप्रियता का अंदाजा आप लगा नहीं सकते हैं।

More about facts of Indian brand Click Here

More Interesting storys & Facts Click Here

Scroll to Top