Bill gates के जीवन और संघर्ष की कहानी!

बिल गेट्स कौन थे?

Bill gates thought — अगर आप गरीब परिवार में जन्मे हैं यह आपकी गलती नहीं है लेकिन गरीब रह कर ही मर जाते हैं तो यह आपकी गलती है.

बिल गेट्स ( Bill gates ) का कहना है कि

जो इस दुनिया का सबसे अमीर इंसान है
जिन्होंने अपनी सच्ची लगन और मेहनत से इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं अगर इस बीच होने हो अपना एक अलग देश बनाएं धोबी वह दुनिया का 37 वा अमीर देश होगा.

बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स हैबिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 वाशिंगटन सिएटल में हुआ था.

बिल गेट्स के पिता विलियम एक्स कैट एक मशहूर वकील हुआ करते थेबिल गेट्स के माता पिता चाहते थे कि उनका बेटा उन्हीं की तरह लो में अपना करियर बनाएं

लेकिन बिल गेट्स( Bill gates ) का इंटरेस्ट कंप्यूटर में ज्यादा होता था!

उनकी शुरुआती पढ़ाई लेक साइड स्कूल में हुई जिसमें कंप्यूटर सीखने के लिए उसे और भी ज्यादा समझने के लिए स्कूल की तरफ से कंप्यूटर दे दिया गया.

बिल गेट्स को कंप्यूटर सीखने से ज्यादा यह जानने में इंटरेस्ट था!कि यह काम कैसे करता है! कुछ साल कंप्यूटर सीखने के बाद 13 साल की एज में बेसिक कंप्यूटर की भाषा में tic-tac-toe नाम का प्रोग्राम बनाया! जो कि एक तरह का गेम था!

इसमें खास बात यह थी कि कोई भी व्यक्ति इस गेम को कंप्यूटर के साथ खेल सकता था !

स्कूल के दौरान बिल गेट्स की मुलाकात पॉल एलन से हुई जो से 2 साल सीनियर थे!

जहां पर पौल एलेन शांत स्वभाव के थे! वहां बिल गेट्स बहुत ही चंचल है! लेकिन दोनों की सोच कंप्यूटर के मामले में एक जैसी थी!

स्कूल वालों ने बिल गेट्स और उनके दोस्त पौल एलेन को कंप्यूटर लैब में जाने से रोक लगा दिया था! क्योंकि वह दोनों सारा टाइम कंप्यूटर लैब में ही कंप्यूटर सीखने में लगा देते थे! जिससे पढ़ाई को काफी नुकसान होता था!

सन 1970 में बिल गेट्स और पौल एलेन ने मिलकर एक प्रोग्राम बनाया!

सन 1970 में बिल गेट्स और पौल एलेन ने मिलकर एक प्रोग्राम बनाया! जो कि शहर के ट्रैफिक पाटन पर नजर रखता था! पहली बार उन्हें इस प्रोग्राम के लिए $20000 मिले थे!

लेक साइड स्कूल से पास होकर 1973 में हावर्ड यूनिवर्सिटी में उन्होंने एडमिशन ले लिया!

बिल गेट्स ने 1975 में बिना ग्रेजुएशन पूरा किए! उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और अपनी कंपनी की तरफ ध्यान देने लगे!

26 नवंबर 1976 को उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को एक कंपनी के तौर पर रजिस्टर किया!

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया में देखते ही देखते सबसे आगे होने लगे!

बिल गेट्स ( Bill gates ) का कहना है

उनकी संपत्ति में उनके बच्चों का कोई हक नहीं है! क्योंकि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे! लेकिन अपनी कमाई का रास्ता उन्हें खुद ढूंढना होगा! गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए हर साल करोड़ों रुपए डोनेट करते हैं! हमेशा से यही मानना है! कि गलतियां तो सभी से होती है! लेकिन उन गलतियों को जो सुधारने का प्रयास करता हैवही जीवन में सफल हो पाते हैं!

life Story of Usain Bolt

technology information

Scroll to Top