Who was the first bollywood actress got Padma Shri
हिंदी सिनेमा जिसकी नींव रखी दादा साहेब फाल्के ने इनमें खूबसूरती के गहने चढ़ाने वाले कई दिग्गजों के लिस्ट में एक नाम आता है।
फातिमा रशीद उर्फ नरगिस का वे फिल्म जगत की सबसे पहली अभिनेत्री बनी जिन्हें Padma Shri अवॉर्ड मिला है।
हिंदुस्तान और दुनिया के हर एक हस्तियों की जिस भारतीय सिनेमा सजा हुआ है। कहा जाता है। की इंसान में अगर एक खूबी होती है। तो कहीं ना कहीं किसी एक चीज की कमी भी होती है।
हिंदी सिनेमा में नरगिस एक ऐसी अदाकारा थी। जिसमें ना ही कोई कमी थी और ना ही कोई बुराई अपने खूबसूरती से सबको घायल करने वाली नरगिस को अदाकारी में भी महारत हासिल थी।
इसलिए तो दिलीप कुमार और राज कपूर जैसे महान कलाकारों की फस्ट चॉइस बनने का खिताब भी नरगिस को ही जाता है।
उम्र के पांचवे साल में बॉलीवुड में कदम रखने वाली नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ।
उनकी मां जद्दनबाई उस वक्त की मशहूर भारतीय क्लासिकल संगीत की गायिका थीं।
इसमें कोई संदेह नहीं की नरगिस को खूबसूरती और कलाकारी का तोहफा अपनी मां से ही विरासत मिला था।
नरगिस के पिताजी अब्दुल रशीद कराची के एक रईस घराने से ताल्लुक रखते थे।
नरगिस के पिताजी अब्दुल रशीद कराची के एक रईस घराने से ताल्लुक रखते थे। कहा जाता है कि उनका असली नाम मोहन चन्द उत्तम चन्द या मोहन बाबू
आज अगर दुनिया वालो के बातों की तरफ ध्यान दिया जाए तो कई कहानियां चन्द भाई अब्दुल रशीद और नरगिस से जुड़ी हुई है।
अब इन सभी बातों को नजरअंदाज करके इस चीज़ पर ध्यान दिया जाए नरगिस का अस्तित्व हिंदी सिनेमा के लिए ईश्वर का वरदान था।
1935 की फिल्म तलाश ए हक मैं नरगिस ने पहली बार अपनी खूबी दिखाईं।
जब वह 24 साल की हुई तब मोहब्बत खान ने अपनी फिल्म तकदीर में बतौर लीड हीरोइन उन्हें साइन किया।
हर एक फिल्मों में अपने हुनर का जलवा पेश करनेवाली नरगिस कब डायरेक्टर प्रोड्यूसर की पहली पसंद बनती चली गई यह पता ही नहीं चला।
यूं तो उनकी सारी फिल्में सुपरहिट साबित हुई पर राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ उन्होंने उन फिल्मों में काम किया जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
अगर नाम लिया जाए तो 1949 की फिल्म बरसात और अंदाज, 1950 की फिल्म जोगन,
1951 की फिल्म आवारा और दीदार, 1952 की सुपरहिट फिल्म अनहोनी,
1955 जुबली हिट मूवी श्री 420, 1956 की क्लासिक फिल्म चोरी चोरी यह वह फिल्म है जिन्होंने हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी। नरगिस का सफर यहां तक नहीं था।
उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर उस महान फिल्म में भी काम किया जिसे इंडिया का पहला ऑस्कर नॉमिनेशन मिला। (मदर इंडिया)
1957 में महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया ने दुनिया भर में धूम मचाई साथ ही इसी फिल्म के लिए नरगिस ने पहला फिल्म फेयर अवार्ड भी हासिल किया।
एक्टिंग और अवॉर्ड्स का सिलसिला यहां तक नहीं रुका।
1968 में बनी फिल्म रात और दिन के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। नरगिस पहली एक्ट्रेस थी जिन्हें भारत सरकार ने Padma Shri अवार्ड से नवाजा गया।
अगर बात करें नरगिस के पर्सनल लाइफ की राज कपूर और नरगिस के लाइफ के लिए 50 का दशक मशहूर था।
प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी Click Here
दिलचस्प कहानी Click Here
Padma Shri Click Here